ETV Bharat / state

पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर SDM ने कई जगहों को करवाया सील - बाढ़ में कोरोना को लेकर कई इलाके सील

बाढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एसडीएम ने कई जगहों को सील कर दिया है. साथ ही मास्क नहीं पहनने पर कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.

patna
बाढ़ में दुकान को किया गया सील
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:36 PM IST

पटना (बाढ़) : बाढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एसडीएम के नेतृत्व में कई जगहों को सील किया गया है. एसडीएम के नेतृत्व में बाढ़ बाजार, बाजीतपुर रोड, स्टेशन रोड और पोस्ट ऑफिस गली को सील किया गया है. वहीं रोड पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. जिसके बाद उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

तीन दुकानें सील
एसडीएम के नेतृत्व में बाढ़ में तीन दुकानों को भी सील किया गया. साथ ही कई लोगों से 50 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि जहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाते हैं, उसके आसपास के इलाकों को सील किया जाए. साथ ही उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

patna
कई दुकान को किया गया सील

कई अधिकारी रहे मौजूद
बाढ़ बाजार में बार-बार मना करने के बावजूद भी भीड़-भाड़ देखी जा रही है. यहां फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता सहित कई विक्रेता निर्धारित समय का उल्लंघन करते हुए देखे जाते हैं. वहीं बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार के साथ बाढ़ एसपी अम्बरीष राहुल, बाढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बाढ़ अंचलाधिकारी शिवजी सिंह, बाढ़ कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे.


पॉजिटिव मरीजों की संख्या 235
बता दें बाढ़ अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है. इसमें मोकामा में 10, बख्तियारपुर में 13, बाढ़ में 154, एनटीपीसी में दो, अथमलगोला में 30, बेलछी में 9 और पंडारक प्रखंड के 14 मरीज शामिल हैं. वहीं कोरोना से बाढ़ में 2 और बेलछी में एक मरीज की मौत हो चुकी है.

पटना (बाढ़) : बाढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एसडीएम के नेतृत्व में कई जगहों को सील किया गया है. एसडीएम के नेतृत्व में बाढ़ बाजार, बाजीतपुर रोड, स्टेशन रोड और पोस्ट ऑफिस गली को सील किया गया है. वहीं रोड पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. जिसके बाद उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

तीन दुकानें सील
एसडीएम के नेतृत्व में बाढ़ में तीन दुकानों को भी सील किया गया. साथ ही कई लोगों से 50 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि जहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाते हैं, उसके आसपास के इलाकों को सील किया जाए. साथ ही उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

patna
कई दुकान को किया गया सील

कई अधिकारी रहे मौजूद
बाढ़ बाजार में बार-बार मना करने के बावजूद भी भीड़-भाड़ देखी जा रही है. यहां फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता सहित कई विक्रेता निर्धारित समय का उल्लंघन करते हुए देखे जाते हैं. वहीं बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार के साथ बाढ़ एसपी अम्बरीष राहुल, बाढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बाढ़ अंचलाधिकारी शिवजी सिंह, बाढ़ कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे.


पॉजिटिव मरीजों की संख्या 235
बता दें बाढ़ अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है. इसमें मोकामा में 10, बख्तियारपुर में 13, बाढ़ में 154, एनटीपीसी में दो, अथमलगोला में 30, बेलछी में 9 और पंडारक प्रखंड के 14 मरीज शामिल हैं. वहीं कोरोना से बाढ़ में 2 और बेलछी में एक मरीज की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.