पटनाः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया है बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भी एनडीए की ही जीत होगी उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है.
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि विकास कौन सरकार कर रही है या कर सकती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य कृषि सिंचाई को लेकर जो कदम उठाए गए हैं. निश्चित तौर पर उससे काफी सुधार हुआ है.
रोजगार को लेकर सरकार गंभीर है
बीजेपी सांसद ने कहा कि बिजली की समुचित व्यवस्था होने से उद्योग की आपार संभावनाएं बढ़ीं है. सरकार लागातार कोशिश भी कर रही है, लोगों को रोजगार मिले उसको लेकर सरकार गंभीर है.
सांसद ने कहा कि बिहार में अब दो-दो एम्स हो जाएंगे. केंद्र हो या राज्य सरकार लगातार विकास का काम कर रही है. जो इंफ्रास्ट्रक्चर की बात है उसको विकसित किया जा रहा है. कृषि के क्षेत्र में बिहार के किसानों को अनुदान देकर आगे बढ़ाया जा रहा है.
'अगले 5 साल में बिहार में विपक्ष नहीं दिखेगा'
मनोज तिवारी ने दावा किया कि जनता सच्चाई जानती है और इस बार भी एनडीए को चुनेगी जहां तक विपक्ष की बात है अगले 5 साल में बिहार में विपक्ष नहीं दिखाई देगी.