नई दिल्ली/ पटना: राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राज्यसभा उपसभापति चुनाव को दो व्यक्तियों के बीच की टक्कर या मनोज झा बनाम हरिवंश नारायण सिंह के नजरिए से मत देखिए. ये चुनाव दो प्रस्थापनाओं के बीच का मामला है. संसदीय लोकतंत्र की जिन रियायतों को बीते कुछ वर्षों में कमजोर किया गया है, विपक्ष की साझा उम्मीदवारी के माध्यम से उन विषयों को लेकर के हम एक संदेश देना चाहते हैं.
मनोज झा ने कहा कि राज्यसभा उपसभापति चुनाव को संख्या के आधार पर मत देखिए, संख्या से महत्वपूर्ण संदेश है. वैसे संख्या और संदेश साथ भी हो सकता है. विपक्ष को केंद्र सरकार कमजोर न समझे और विपक्ष की अनदेखी न करे. हर मुद्दे पर विपक्ष एकजुट होकर केंद्र सरकार को घेरता रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्यसभा उपसभापति चुनाव में मुझे 12 विपक्षी दलों का समर्थन है, कुछ और विपक्षी दलों से बातचीत चल रही है, अगले 48 घंटे में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. वोटिंग के दिन उन दलों का भी हमको समर्थन मिलेगा, जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें - RJD सांसद मनोज झा ने राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए भरा पर्चा, विपक्ष के 12 दलों का समर्थन
14 सितंबर को है चुनाव
राजद सांसद ने कहा कि मैं बिहार से राजद का राज्यसभा सांसद हूं, हरिवंश नारायण सिंह बिहार से जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं, बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसलिए उप सभापति चुनाव को जो लोग बिहार विस चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं, वो भारतीय संसदीय लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं. बता दें राज्यसभा उपसभापति का चुनाव 14 सितंबर को है. विपक्ष के उम्मीदवार राजद सांसद मनोज झा हैं, जिन्होंने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. उनका मुकाबला एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह से है. वो पहले भी राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं. एनडीए ने फिर से उनको उम्मीदवार बनाया है.