नई दिल्ली/पटना: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह डिजिटल बैठक है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय जनता दल को आमंत्रण नहीं दिया गया है. इसको लेकर राजद के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मनोज झा ने नाराजगी जाहिर की है.
मनोज झा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे 80 विधायक हैं. राज्यसभा में 5 सांसद हैं. बिहार में आरजेडी मुख्य विपक्षी दल है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ही सबसे पहले भारत चीन सीमा विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी. लेकिन, राजद को इस बैठक में नहीं बुलाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इसके कारण बिहार सहित पूरे देश की जनता में नाराजगी है.
मंत्रालय की ओर से दी जा रही ये दलील
मनोज झा ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री के कार्यालय का कहना है कि जिन दलों की सदस्य संख्या (लोक सभा और राज्यसभा मिलाकर) कम से कम 5 है, उन्हें ही बुलया गया है. मनोज झा ने कहा कि इस हिसाब से तो राजद के 5 राज्यसभा सांसद हैं. लेकिन, राजद को तो इस बैठक में नहीं बुलाया गया.