ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद के निधन पर मनोज झा ने किया शोक व्यक्त, बोले-उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति - bihar news

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर बिहार से राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शोक व्यक्त किया. मनोज झा ने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन से एक युग का एक क्षण में अंत हो गया.

Prasad
Prasad
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर बिहार से राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह प्रखर समाजवादी नेता थे. उनका जाना बिहार समेत पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से राजद को बड़ा झटका लगा है.

रघुवंश प्रसाद का निधन
मनोज झा ने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन से एक युग का एक क्षण में अंत हो गया. कल मैं राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिला था. 45 मिनट मेरी लालू से बातचीत हुई. जिसमें 40 मिनट तक लालू जी रघुवंश बाबू के बारे में पूछते रहे कि उनकी तबियत कैसी है. किस तरह उनका इलाज चल रहा है. लालू जी को उनकी काफी चिंता थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली के एम्स में थे भर्ती
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे. पिछले कुछ दिनों से वह दिल्ली एम्स में भर्ती थे. चार दिन पहले उनको आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था. जब उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी. 74 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है.

4 बार राजद से थे लोकसभा सांसद
1977 से वह राजनीति में थे. 1991 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने थे और 4 बार राजद से लोक सभा के सांसद रहे. 2004-2009 तक केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री रहे. 32 साल तक लालू यादव के पीछे खड़े रहे और हर मुश्किल घड़ी में लालू परिवार और राजद के साथ रहे.

रघुवंश प्रसाद ने दिया था राजद से इस्तीफा
राजद में रामा सिंह की एंट्री हो सकती है. इसलिए नाराज होकर उन्होंने राजद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन लालू यादव ने रघुवंश का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था. रामा सिंह रघुवंश के सियासी विरोधी माने जाते हैं. उनके खिलाफ कई बार चुनाव लड़ चुके हैं.

नई दिल्ली: रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर बिहार से राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह प्रखर समाजवादी नेता थे. उनका जाना बिहार समेत पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से राजद को बड़ा झटका लगा है.

रघुवंश प्रसाद का निधन
मनोज झा ने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन से एक युग का एक क्षण में अंत हो गया. कल मैं राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिला था. 45 मिनट मेरी लालू से बातचीत हुई. जिसमें 40 मिनट तक लालू जी रघुवंश बाबू के बारे में पूछते रहे कि उनकी तबियत कैसी है. किस तरह उनका इलाज चल रहा है. लालू जी को उनकी काफी चिंता थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली के एम्स में थे भर्ती
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे. पिछले कुछ दिनों से वह दिल्ली एम्स में भर्ती थे. चार दिन पहले उनको आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था. जब उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी. 74 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है.

4 बार राजद से थे लोकसभा सांसद
1977 से वह राजनीति में थे. 1991 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने थे और 4 बार राजद से लोक सभा के सांसद रहे. 2004-2009 तक केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री रहे. 32 साल तक लालू यादव के पीछे खड़े रहे और हर मुश्किल घड़ी में लालू परिवार और राजद के साथ रहे.

रघुवंश प्रसाद ने दिया था राजद से इस्तीफा
राजद में रामा सिंह की एंट्री हो सकती है. इसलिए नाराज होकर उन्होंने राजद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन लालू यादव ने रघुवंश का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था. रामा सिंह रघुवंश के सियासी विरोधी माने जाते हैं. उनके खिलाफ कई बार चुनाव लड़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.