पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा है कि पूरे देश मे ईडी का आतंक मचा हुआ है. अशोक गहलोत के इस ट्वीट पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट कर जवाब दिया है और कहा है कि ''देश के जनता ने नरेन्द्र मोदी को इसीलिए चुना है कि भ्रष्टाचारियों में भय और आतंक हो.''
ये भी पढे़ं-भोला यादव की गिरफ्तारी पर RJD ने उठाए सवाल तो BJP ने किया पलटवार, बोली JDU- 'कानून कर रहा अपना काम'
गहलोत के ट्वीट पर मांझी ने दिया जवाब: देश में ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उसे उचित ठहराया है. उन्होंने कांग्रेस नेता के ट्वीट पर साफ-साफ जवाब दिया है. आपको बता दें कि आज लालू यादव के करीबी रहे राजद नेता भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उसके बाद से बिहार में इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गयी है. अब इस सियासत में मांझी भी कूद पड़े हैं.
मांझी ने ईडी की कार्रवाई को बताया सही: पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्ष को ट्वीट के जरिये कड़ा जबाब दिया है. मांझी का मानना है कि जो कार्रवाई जांच एजेंसी कर रही है. वो कहीं से भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई जरूरी है. गौरतलब है कि जीतन राम मांझी समय-समय पर एनडीए में रहकर भी कई मुद्दे पर अपने सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने ट्वीट कर भोला यादव के गिरफ्तारी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढे़ं-सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पटना में निकाला पैदल मार्च