पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के एलान के बाद बिहार के कई नेताओं के साथ मांझी-कुशवाहा ने भी इसका समर्थन किया है. इसका कड़ाई से पालन करने के लिए लोगों से अपील की है. वहीं, दोनों नेताओं ने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री जी को गरीबी पर भी देना चाहिए.
लॉकडाउन 2.0 का मांझी ने किया स्वागत
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने लॉकडाउन का समय सिमा बढ़ाने का स्वागत करके हुए कहा कि कोरोना के दौरान लिए जा रहे आपके हर फैसले का हम समर्थन करते है. इस बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमें उम्मीद है कि कल जारी हो रहे एडवाइज़री में लॉकडाउन से किसानों और दिहाड़ी मज़दूरों को छूट मिलेगी.
लॉकडाउन 2.0 का कुशवाहा ने किया स्वागत
आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने पर ट्वीट करके समर्थन किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि आमजनों से अपील है कि उनके द्वारा कही गई सभी बातों का अक्षरश: पालन करें. उनके सभी 7 निर्देशों को भी हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए.
-
मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा #Lockdown बढ़ाने की घोषणा का हम समर्थन करते हैं। आमजनों से अपील है कि उनके द्वारा कही गई सभी बातों का अक्षरश: पालन करें। उनके सभी सात निर्देशों को भी हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए।#Lockdown2 #StayHome
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा #Lockdown बढ़ाने की घोषणा का हम समर्थन करते हैं। आमजनों से अपील है कि उनके द्वारा कही गई सभी बातों का अक्षरश: पालन करें। उनके सभी सात निर्देशों को भी हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए।#Lockdown2 #StayHome
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) April 14, 2020मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा #Lockdown बढ़ाने की घोषणा का हम समर्थन करते हैं। आमजनों से अपील है कि उनके द्वारा कही गई सभी बातों का अक्षरश: पालन करें। उनके सभी सात निर्देशों को भी हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए।#Lockdown2 #StayHome
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) April 14, 2020
PM ने आम लोगों का मांगा समर्थन
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 22 मार्च जनता कर्फ्यू के बाद से ही देश भर मे 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसका आज समय समाप्त हो रहा था, लेकिन देश भर में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐस में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन की समय सिमा 3 मई तक बाढ़ दी है और आम लोगों से अपील करते हुये उनसे समर्थन भी मांगा है.