पटनाः हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संयोजक जीतन राम मांझी और बीजेपी एमएलसी संजय पासवान की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के बाद मीडिया में यह चर्चा है कि दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है. इस बात की भी चर्चा है कि मांझी और संजय पासवान की मुलाकात बिहार की राजनीति में कोई नया भुचाल ना ला दे.
विधानसभा चुनाव को लेकर पक रही खिचड़ी
राजधानी पटना में बीजेपी एमएलसी संजय पासवान की जीतन राम मांझी से मुताकात की चर्चा जोरों पर है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच कोई खिचड़ी पक रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी संजय पासवान कई बार नीतीश कुमार पर निशाना भी साध चुके हैं.
महागठबंधन में नाराज चल रहे मांझी
संजय पासवान ने अपने एक बयान में कहा था कि बिहार में नीतीश मॉडल की जगह मोदी मॉडल की जरूरत है. पासवान ने ये भी कहा था कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मौका दिया, अब बीजेपी को भी मौका देना चाहिए. उधर जीतन राम मांझी का भी रवैय्या महागठबंधन में ठीक नहीं है. कई बार वह तेजस्वी को लेकर वह अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं.
दिलचस्प होगा विधानसभा 2020 का चुनाव
बहरहाल अब तो देखना ये कि बीजेपी और हम के नेताओं की हुई यह मुलाकात क्या रंग लाती है. लेकिन इतना तो तय है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 काफी अहम और दिलचस्प होगा.