ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस की दवा की भारी किल्लत, बोले मंगल पांडेय- जल्द ही सहजता से उपल्बध होगा एंफोटरइसिन बी

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:58 PM IST

राजधानी के अस्पतालों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवा की भारी किल्लत हो गई है. एंफोटरइसिन बी (Amphotericin B) इंजेक्शन के अभाव में मरीजों की हालत बिगड़ने लगी है. प्रदेश में एक सप्ताह से दवा की किल्लत बरकरार है और अगर आपूर्ति हो भी रही है तो काफी कम मात्रा में हो रही है.

Amphotericin B
Amphotericin B

पटना: कोरोना संक्रमण (Corona) की रफ्तार पर भले ही अब लगाम लगती दिख रही है, लेकिन ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले अभी भी चिंताजनक है. इस बीच इसकी दवा की कमी के चलते मरीजों की हालत बिगड़ने लगी है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने जल्द ही सहजता से एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन (Amphotericin B) की उपलब्धता का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें- PMCH में नहीं हो रही ब्लैक फंगस की सर्जरी, डॉक्टर दे रहे 'बाहर से ऑपरेशन कराने की सलाह'

सभी अस्पतालों में किल्लत
राजधानी के एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच जैसे संस्थानों में एंफोटरइसिन बी का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है. ऐसे में अगर एक सप्ताह की बात करें तो एंफोटरइसिन बी की कमी के वजह से लगभग 8 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

देखें रिपोर्ट

आईजीआईएमएस में सर्जरी में कमी
आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस की सर्जरी भी अब कम हो गई है, क्योंकि सर्जरी के बाद मरीजों को अनिवार्य रूप से एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन का डोज चाहिए होता है. एम्स की बात करें तो यहां अभी एंफोटरइसिन बी का कुछ स्टॉक बचा हुआ है.

सरकार से दवा की डिमांड
बीते दिनों अस्पताल प्रबंधन के द्वारा श्रीलंका से लगभग 2000 एंफोटरइसिन बी का वायल मंगाया गया था, जिस वजह से यहां ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल पा रहा है. एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन की कमी की वजह से मरीजों को अब फंगल दवा 'पोसाकोनाजोल' ही दिया जा रहा है. ऐसे में अब यह दवाइयां भी अस्पतालों में अब काफी कम हो गई है. अस्पताल की तरफ से सरकार को दवाइयों का डिमांड भेजा गया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

मंत्री का दावा, सहजता से मिलेगी दवा
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने माना है कि देशभर में ब्लैक फंगस की दवा की कमी है. हालांकि वे कहते हैं कि हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को आसानी से दवा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि बिहार देश में पहला ऐसा राज्य बना है, जो ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए सरकार के स्तर से दवा उपलब्ध करवा रहा है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"देश में इसकी समस्या है, लेकिन बिहार पहला राज्य है, जिसने एंफोटरइसिन बी दवा मरीजों को उपलब्ध कराई है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि यह लोगों तक इसकी सहजता से उपलब्धता हो"- मंगल पांडेय, मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, बिहार

ये भी पढ़ें- बिहार में Black Fungus का पीक आना अभी बाकी: IGIMS

600 मरीज, 85 मौतें
राज्य में अब तक 600 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके हैं और करीब 85 मरीजों की इस वजह से जान जा चुकी है. सोमवार को ही राजधानी पटना में ब्लैक फंगस से 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

पटना: कोरोना संक्रमण (Corona) की रफ्तार पर भले ही अब लगाम लगती दिख रही है, लेकिन ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले अभी भी चिंताजनक है. इस बीच इसकी दवा की कमी के चलते मरीजों की हालत बिगड़ने लगी है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने जल्द ही सहजता से एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन (Amphotericin B) की उपलब्धता का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें- PMCH में नहीं हो रही ब्लैक फंगस की सर्जरी, डॉक्टर दे रहे 'बाहर से ऑपरेशन कराने की सलाह'

सभी अस्पतालों में किल्लत
राजधानी के एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच जैसे संस्थानों में एंफोटरइसिन बी का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है. ऐसे में अगर एक सप्ताह की बात करें तो एंफोटरइसिन बी की कमी के वजह से लगभग 8 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

देखें रिपोर्ट

आईजीआईएमएस में सर्जरी में कमी
आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस की सर्जरी भी अब कम हो गई है, क्योंकि सर्जरी के बाद मरीजों को अनिवार्य रूप से एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन का डोज चाहिए होता है. एम्स की बात करें तो यहां अभी एंफोटरइसिन बी का कुछ स्टॉक बचा हुआ है.

सरकार से दवा की डिमांड
बीते दिनों अस्पताल प्रबंधन के द्वारा श्रीलंका से लगभग 2000 एंफोटरइसिन बी का वायल मंगाया गया था, जिस वजह से यहां ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल पा रहा है. एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन की कमी की वजह से मरीजों को अब फंगल दवा 'पोसाकोनाजोल' ही दिया जा रहा है. ऐसे में अब यह दवाइयां भी अस्पतालों में अब काफी कम हो गई है. अस्पताल की तरफ से सरकार को दवाइयों का डिमांड भेजा गया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

मंत्री का दावा, सहजता से मिलेगी दवा
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने माना है कि देशभर में ब्लैक फंगस की दवा की कमी है. हालांकि वे कहते हैं कि हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को आसानी से दवा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि बिहार देश में पहला ऐसा राज्य बना है, जो ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए सरकार के स्तर से दवा उपलब्ध करवा रहा है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"देश में इसकी समस्या है, लेकिन बिहार पहला राज्य है, जिसने एंफोटरइसिन बी दवा मरीजों को उपलब्ध कराई है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि यह लोगों तक इसकी सहजता से उपलब्धता हो"- मंगल पांडेय, मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, बिहार

ये भी पढ़ें- बिहार में Black Fungus का पीक आना अभी बाकी: IGIMS

600 मरीज, 85 मौतें
राज्य में अब तक 600 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके हैं और करीब 85 मरीजों की इस वजह से जान जा चुकी है. सोमवार को ही राजधानी पटना में ब्लैक फंगस से 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.