ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष को यह भी मालूम नहीं है कि बिहार में कितने कोविड अस्पताल हैं- मंगल पांडे - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिस वीडियो को ट्वीट कर एनएमसीएच अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाया था, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उस वीडियो को भ्रामक करार दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:17 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पटना में हालात बेकाबू हैं. विपक्ष लगातार सरकार पर हमले बोल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोविड अस्पताल एनएमसीएच की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई दी है.

'तेजस्वी भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं'
राजधानी पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. विपक्ष लगातार कोविड अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें एनएमसीएच अस्पताल में डेड बॉडी पड़ी हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव के इस ट्वीट वीडियो को भ्रामक करार दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः 'भयावह स्थिति देखिए, कोविड अस्पताल में दो दिन तक बेड पर ही पड़ा रहा शव'

'तेजस्वी यादव को जानकारी का अभाव है'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विपक्ष सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहा है. एनएमसीएच को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार है. अधिकारियों से पूछने पर बताया गया कि तीन-चार दिनों तक डेड बॉडी वार्ड के अंदर नहीं पड़ी थी. स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव बिना जानकारी के आरोप लगाते हैं. उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि बिहार में कितने कोविड अस्पताल हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पटना में हालात बेकाबू हैं. विपक्ष लगातार सरकार पर हमले बोल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोविड अस्पताल एनएमसीएच की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई दी है.

'तेजस्वी भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं'
राजधानी पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. विपक्ष लगातार कोविड अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें एनएमसीएच अस्पताल में डेड बॉडी पड़ी हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव के इस ट्वीट वीडियो को भ्रामक करार दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः 'भयावह स्थिति देखिए, कोविड अस्पताल में दो दिन तक बेड पर ही पड़ा रहा शव'

'तेजस्वी यादव को जानकारी का अभाव है'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विपक्ष सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहा है. एनएमसीएच को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार है. अधिकारियों से पूछने पर बताया गया कि तीन-चार दिनों तक डेड बॉडी वार्ड के अंदर नहीं पड़ी थी. स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव बिना जानकारी के आरोप लगाते हैं. उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि बिहार में कितने कोविड अस्पताल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.