पटना: देश में कोरोना संक्रमण का दूसरा फेज तेजी से फैल रहा है. बिहार की बात करें तो यहां पर भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. होली पर्व में जो कोई बाहर से आ रहा है, उनके लिए रैंडम जांच की व्यवस्था की गयी है. मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1563 लोगों की मौत
मरीजों की बढ़ती संख्या पर विभाग अलर्ट
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे देश भर में जारी है. हर दिन 40 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में बिहार पूरी सावधानी बरतने में लगा हुआ है. होली के त्यौहार में जो कोई भी दूसरे राज्यों से अपने गांव आ रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट में है. एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट भी करवाई जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना के दूसरे फेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है.
इलाज की भी पूरी व्यवस्था
मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने में हम सभी लोग सफल भी हुए हैं. आगे भी रहेंगे इसलिए हम लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वह सावधानी बरतें क्योंकि अभी संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए संक्रमण को लेकर हमें सावधानी बरतनी होगी. जो बाहर से लोग आ रहे हैं, यदि वे वहां से टेस्ट करा कर बिहार आते हैं और यदि पॉजिटिव पाए जाते हैं तो बिहार सरकार उनका इलाज भी करवाएगी. राज्य सरकार के पास इलाज के सभी संसाधन उपलब्ध हैं. आइसोलेशन सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी बोले- बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार पहले से, किसे बेवकूफ बना रहे CM नीतीश
रैंडम जांच की व्यवस्था
बाहर से आने वाले लोगों की जांच में लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर कोरोना का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है. सरकार तो टेस्ट का दावा कर रही है लेकिन जो टेस्ट हो रहे हैं, उसमें सैम्पल लेकर लोगों को छोड़ दिया जा रहा है. इसको लेकर मंगल पांडेय ने कहा कि ऐसी जानकारी अभी हमारे पास नहीं आई है. यदि ऐसा मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर हम कार्रवाई करेंगे.