पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बाल हृदय योजना में बिहार सरकार शुक्रवार को 21 बच्चों को अमदाबाद भेज रही है. जहां इनका इलाज किया जाएगा. आने वाले दिनों में इन बीमारियों का इलाज आईजीआईसी और आईजीआईएमएस में हो सकेगा. इसके लिए विभाग काम कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः पैसे की तंगी से गरीब बच्चों का दिल ना रहेगा बीमार, इलाज के लिए CM ने मासूमों को अहमदाबाद किया रवाना
'बाल हृदय योजना के तहत पूरे बिहार से एक हजार बच्चों के इलाज की तैयारी की जा रही है. ताकि बाल हृदय से ग्रस्त बच्चे आम जिंदगी जी सकें.' - मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 21 बच्चों को हवाई जहाज से अहमदाबाद के लिए रवाना किया. बाल हृदय स्वास्थ्य योजना के तहत इन 21 बच्चों का इलाज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार हृदय में छेद वाले बच्चों के इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्था करेगी. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित कार्यक्रम में एयरपोर्ट के लिए बच्चों को बस से हरी झंडी दिखाकर सीएम ने रवाना किया.