ETV Bharat / state

कोरोना काल में बिहार के 80 लाख से ज्यादा किसानों को बड़ी राहत पहुंचायेगी सम्मान निधि की राशिः मंगल पांडेय - किसानों को आर्थिक सहायता

पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश के 9.5 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं बिहार के करीब 80 लाख से भी अधिक किसानों को इस कोरोना काल में मदद मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

mangal pandey
mangal pandey
author img

By

Published : May 14, 2021, 2:19 PM IST

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने किसानों को सम्मान निधि की राशि सीधे बैंक खातों में प्रदान कर बुहत बड़ी राहत पहुंचायी है. केंद्र द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलायी जा रही इस योजना का लाभ प्रदेश के किसानों को होगा.

यह भी पढ़ें - बिहार से यूपी जा रहे शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक!

बिहार के 80 लाख से ज्यादा किसानों को पहुंचेगी बड़ी राहत
मंगल पांडेय ने कहा कि जहां देश के 9.5 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं बिहार के करीब 80 लाख से भी अधिक किसानों को इस कोरोना काल में मदद मिलेगी. उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बिहार के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है.

पीएम-किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की और 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की

6 हजार रूपये दी जाती है सालाना सहायता
इस योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रूपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है.

एक करोड़ 38 लाख टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य
स्वास्थय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए तत्पर है. राज्य सरकार द्वारा भी 2021-2022 खरीफ मौसम में एक करोड़ 38 लाख टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावे राज्य सरकार किसानों की दशा और दिशा सुधारने को लेकर तकनीक आधारित खेती को लेकर भी जागरूक और संसाधन मुहैया करा रही है, ताकि किसान कम लागत में ज्यादा पैदावार कर सकें.

यह भी पढ़ें - बस हिम्मत रखिए हारेगा कोरोना- 92 साल के विपिन चौधरी ने घर में रहकर दी मात, परिवार 6 सदस्य भी हुए ठीक

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने किसानों को सम्मान निधि की राशि सीधे बैंक खातों में प्रदान कर बुहत बड़ी राहत पहुंचायी है. केंद्र द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलायी जा रही इस योजना का लाभ प्रदेश के किसानों को होगा.

यह भी पढ़ें - बिहार से यूपी जा रहे शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक!

बिहार के 80 लाख से ज्यादा किसानों को पहुंचेगी बड़ी राहत
मंगल पांडेय ने कहा कि जहां देश के 9.5 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं बिहार के करीब 80 लाख से भी अधिक किसानों को इस कोरोना काल में मदद मिलेगी. उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बिहार के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है.

पीएम-किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की और 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की

6 हजार रूपये दी जाती है सालाना सहायता
इस योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रूपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है.

एक करोड़ 38 लाख टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य
स्वास्थय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए तत्पर है. राज्य सरकार द्वारा भी 2021-2022 खरीफ मौसम में एक करोड़ 38 लाख टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावे राज्य सरकार किसानों की दशा और दिशा सुधारने को लेकर तकनीक आधारित खेती को लेकर भी जागरूक और संसाधन मुहैया करा रही है, ताकि किसान कम लागत में ज्यादा पैदावार कर सकें.

यह भी पढ़ें - बस हिम्मत रखिए हारेगा कोरोना- 92 साल के विपिन चौधरी ने घर में रहकर दी मात, परिवार 6 सदस्य भी हुए ठीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.