पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी पर तंज कसा है. मंगल पांडेय ने ट्वीट करते हुए आरजेडी की तुलना सड़ी हुई सब्जी से की है. उन्होंने बिहार में आरजेडी को उपेक्षित बताया.
आरजेडी पर तंज कसते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि, 'जैसे साग-सब्जी के सड़ने के बाद उसे फेंक दिया जाता है वैसे ही आरजेडी की सड़ी हुई राजनैतिक विचारधारा को बिहार के लोगों ने पूरी तरह से अपने मन मस्तिष्क से उखाड़ कर फेंका है.'
-
जैसे साग सब्जी के सड़ने के बाद उसे फेंक दिया जाता है वैसे ही राजद की सड़ी हुई राजनैतिक विचारधारा को बिहार के लोगों ने पूरी तरह से अपने मन मस्तिष्क से उखाड़ कर फेंक दिया है
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जैसे साग सब्जी के सड़ने के बाद उसे फेंक दिया जाता है वैसे ही राजद की सड़ी हुई राजनैतिक विचारधारा को बिहार के लोगों ने पूरी तरह से अपने मन मस्तिष्क से उखाड़ कर फेंक दिया है
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 8, 2020जैसे साग सब्जी के सड़ने के बाद उसे फेंक दिया जाता है वैसे ही राजद की सड़ी हुई राजनैतिक विचारधारा को बिहार के लोगों ने पूरी तरह से अपने मन मस्तिष्क से उखाड़ कर फेंक दिया है
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 8, 2020
लालू को पश्चाताप करने की दी सलाह
इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा था कि 'घोटाले का आरोप साबित होने पर रांची जेल की शोभा बढ़ा रहे लोग अब बेरोजगारी, विधि व्यवस्था और शुचिता पर प्रवचन बांच रहे हैं.'
ट्वीट कर लगातार साध रहे निशाना
एक अन्य ट्वीट में मंत्री मंगल पांडेय ने लिखा था कि 'काल कोठरी से प्रवचन देने की जगह लालू जी को पश्चाताप करना चाहिए. घोटाला का आरोप साबित होने पर रांची जेल की शोभा बढ़ा रहे लोग अब बेरोजगारी, विधि व्यवस्था और शुचिता पर प्रवचन बांच रहे हैं.'