पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक और बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. रूपशपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर में एक व्यक्ति को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. रूपसपुर थाना के खगौल नहर पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान राजा बाजार निवासी अशोक कुमार के पुत्र नवनीत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- Patna Crime: पटनासिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त के साथ चाय पी रहा था राजा
राजधानी में एक और हत्या: बताया जाता है कि शख्स ओला बुक कर दानापुर स्टेशन की तरफ जा रहा था. तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव की जांच की तो पाया कि मृतक के कमर में एक पिस्टल था. वहीं अपराधी भी पिस्टल छोड़कर चले गए. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के बारे में पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
एक दिन पहले भी हुई थी हत्या: इस घटना की बाबत रूपशपुर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं कैब चालक ने बताया कि अचानक कार में बैठा व्यक्ति चिल्लाने लगा. पीछे मुड़कर देखे तो बाइक सवार दो युवक ताबड़तोड़ सवारी को गोली मारकर छलनी कर दिया. बता दें कि पटना में हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बुधवार को भी पटनासिटी के गायघाट में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. वहीं रूपसपुर थाना क्षेत्र में ही आज अहले सुबह विजय नगर में भी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस तरह की घटनाओं से बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है.
"बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है "- अवधेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रुपशपुर थाना