पटना: बिहार की राजधानी पटना में गोली मारकर एक शख्स की हत्या (Man shot dead in land dispute in Patna) कर दी गई. बताया जाता है पहले से घात लगाए अपराधियों ने शख्स को चार गोली ठोक दी. यह घटना पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास प्यारे लाल के बाग मन्दिर के कुछ दूरी पर घटी. मृतक की पहचान अर्जुन सिंह के रूप में की गई. परिजनों के अनुसार जमीन को लेकर अर्जुन सिंह की हत्या की है. जिस प्लाॅट को लेकर हत्या की बात कही जा रही है. उसी पर छत ढलाई के दौरान शाम चार बजे मजदूर को पैसा देने अर्जुन गए हुए थे. तभी उसे गोली मार दी गई.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime : पटना के शाहपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के पीछे मारी 2 गोली
जमीन विवाद को लेकर हत्या का आरोपः गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भाग गए और अर्जुन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुन इलाके में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. दरअसल, मृतक अर्जुन सिंह 16 कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट किसी से करवाया था. उस जमीन का विवाद मन्दिर के महंथ विजय यादव से चल रहा था. मृतक के पुत्र सन्नी ने मन्दिर के महंथ के ऊपर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. आज उसी जमीन पर नवनिर्मित छत की ढलाई हो रही थी. वहीं मजदूर को पैसे देने के लिए अर्जुन सिंह गया हुआ था. गोलीबारी में मौत की सूचना सुन घटनास्थल पर एएसपी शरद एसआर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये.
"16 कट्ठा प्लाॅट का पापा एग्रीमेंट करवाए थे. हमलोग सब जगह से केस जीत गए थे. एक विजय यादव नाम का गुंडा है जो धमकी देता था कि मार देंगे. मेरे भी जान पर खतरा है. हमलोगों को पता चला कि प्लाॅट के पास असमाजिक तत्व का जमावड़ा लगा रहता है. लोगों ने पापा को सतर्क भी किया था कि अकेले मत निकलिएगा. वहां काम चल रहा था. पापा पैसा देने के लिए लेबर को गए थे. उसी दौरान गोली मार दी" - सन्नी कुमार, मृतक का बेटा
बेटे ने खुद की जान पर बताया खतराः मृतक के बेटे सन्नी ने कहा कि 16 कट्ठा प्लाॅट का पापा एग्रीमेंट करवाए थे. हमलोग सब जगह से केस जीत गए थे. एक विजय यादव नाम का गुंडा है जो धमकी देता था कि मार देंगे. मेरे भी जान पर खतरा है. हमलोगों को पता चला कि प्लाॅट के पास असमाजिक तत्व का जमावड़ा लगा रहता है. लोगों ने पापा को सतर्क भी किया था कि अकेले मत निकलिएगा. वहां काम चल रहा था. पापा पैसा देने के लिए लेबर को गए थे. उसी दौरान गोली मार दी. घटना के बाबत एएसपी शरद एसआर ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ बता सकते हैं. जमीन पर कुछ काम चल रहा था मकान का. पैसा देने के लिए गए थे तो फायरिंग हुई है. उसी में गोली मारी गई है.
"जांच के बाद ही कुछ बता सकते हैं. जमीन पर कुछ काम चल रहा था मकान का. पैसा देने के लिए गए थे तो फायरिंग हुई है. उसी में गोली मारी गई है"-शरद एसआर, एएसपी पटना सिटी