पटना: जिले में बीते 5अक्टूबर को नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में ऑफिस जाने के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी. वहीं दूसरी ओर चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्तिथ लगुरगली में निगम पार्षद मुन्ना जायसवाल के भाई रणधीर जायसवाल को दिन-दहाड़े अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दिनदहाड़े मारी गोली
जिले में 5 अक्टूबर को 35 वर्षीय राजेश कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, जंहा शुक्रवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच अस्पतास में मौत हो गई. राजेश की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे को जाम कर घण्टों हंगामा किया. इसके साथ ही हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
पुलिस हुई परेशान
इस घटना की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस दौरान पुलिस को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा. वहीं काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराकर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
पटना में 5 दिन पूर्व हुए गोलीकांड मामले में व्यक्ति की मौत, लोगों ने किया हंगामा - पटना में गोली लगने से व्यक्ति की मौत
राजधानी में लगातार अपराधियो की कहर से स्थिति दिनो-दिन नाजुक बनती जा रही है. एक तरफ पुलिस के लिये भयमुक्त चुनाव करवाना तो दूसरी ओर अपराधियों पर लगाम लगाना, ये दोनों ही किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं जिले में 5 अक्टूबर को हुए गोलीकांड मामले में शुक्रवार को युवक की मौत हो गई.
पटना: जिले में बीते 5अक्टूबर को नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में ऑफिस जाने के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी. वहीं दूसरी ओर चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्तिथ लगुरगली में निगम पार्षद मुन्ना जायसवाल के भाई रणधीर जायसवाल को दिन-दहाड़े अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दिनदहाड़े मारी गोली
जिले में 5 अक्टूबर को 35 वर्षीय राजेश कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, जंहा शुक्रवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच अस्पतास में मौत हो गई. राजेश की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे को जाम कर घण्टों हंगामा किया. इसके साथ ही हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
पुलिस हुई परेशान
इस घटना की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस दौरान पुलिस को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा. वहीं काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराकर सड़क को जाम से मुक्त कराया.