पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है. सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्षी सदस्य सदन में बहस की मांग कर रहे हैं. इस बीच भाकपा माले ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि सदन में लोकतांत्रिक मूल्यों का क्षरण हो रहा है.
बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे का दौर जारी है. विपक्षी सदस्य बिहार विधानसभा के पीछले सत्र के दौरान हुए हंगामे को लेकर बहस चाहते हैं और सदस्यों की मांग है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए.
भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि सदन आम सहमति से चलती है. विपक्षी सदस्यों को भी सुना जाता है लेकिन बिहार विधानसभा में हिटलर शाही चल रही है. सरकार मनमर्जी से काम कर रही है. सदन के अंदर हुए मारपीट की घटना में सिर्फ दो पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं जबकि घटना में मुख्यमंत्री और डीजीपी जिम्मेदार हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा: 30 जुलाई तक विपक्ष ने किया सदन का बहिष्कार, सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप
माले विधायक ने कहा कि सदन लोकतांत्रिक तरीके से नहीं चल रहा है. विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम तब तक सदन का बहिष्कार करते रहेंगे, जब तक घटना पर बहस को स्वीकार नहीं कर लिया जाता.