पटना: पटना साहिब लोकसभा सीट पर अंतिम यानी सातवें चरण में मतदान होना है. मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन, चुनाव आयोग के साथ-साथ आमजनों ने भी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इसी के तहत जिले के रामेश्वर पन्ना लाल महाविद्यालय में लोकतंत्र के महापर्व को सफल और मजबूत बनाने के लिये आज युवा वोटरों के बीच मतदाता जागरूक पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई.
इस कार्यक्रम में पहली बार वोट देने वाले युवा वोटर्स को प्रोत्साहित किया गया. साथ ही उन्हें वोट के अधिकार और उसकी महत्ता को समझाया गया. उन्हें मत के महत्व से अवगत कराया गया.
मताधिकार का महत्व समझा रही छात्राएं
पेंटिंग प्रदर्शनी में कॉलेज की छात्राओं ने तरह-तरह की स्लोगन, कविताएं और पोस्टर के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश फैला रही हैं. प्रदर्शनी में मौजूद युवा वोटर्स ने कहा कि वह अपने परिवार वालों और आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं.