पटना : आज मकर संक्रांति है. इस दिन सूर्य मकर रेखा की ओर प्रवेश करता है. आज के दिन पूरा देश इस त्योहार को अलग-अलग नाम से मनाता है. मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त आज सुबह 2 बजकर 44 मिनट से ही शुरू है. इसी समय सूर्य देवता मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. लोग सूर्योदय से पहले ही पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
स्नान और पूजन का मुहूर्त : स्नान दान करने का शुभ मुहूर्त सुबह 7.15 से लेकर सुबह के 9.15 तक रहेगा. इस बीच लोग स्नान करके पूजा पाठ और दान की विधि संपन्न कर लें. पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व होता है. लोग इस दिन ज्यादातर गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं. अगर नदी में स्नान नहीं कर सकते तो घर पर ही स्नान करके सूर्योपासना करें.
तिल और तुला दान का महत्व : संक्रांति में सूर्योदय से पूर्व पूर्ण स्नान का महत्व होता है. लोगों को सूर्योदय से पहले ही स्नान करके तिल का दान करना चाहिए. इस दिन लोग गंगा नदीं, पोखर या तालाब में स्नान कर मकर संक्रांति मना सकते हैं. इस दिन स्नान के बाद पूजा पाठ और दान का विशेष महत्व है. इस दिन तुला दान का खास महत्व है. तुलादान करने से परिवार पर आई परेशानियों का निवारण होता है, ऐसी मान्यता हैं.
आज से शुभ घड़ी की शुरुआत : मकर संक्रांति त्योहार से ही शुभ मुहूर्त माना जाता है. आज के दिन के बाद कभी भी शुभ मुहूर्त है. खरमास खत्म हो चुका है ऐसे में लोग कोई भी शुभ कार्य करते हैं. जैसे वाहन खरीदना, घर खरीदना, शादी ब्याह या फिर कोई और उत्सवी काम. इस साल की मकर संक्रांति इसलिए भी खास है क्योंकि 5 वर्षों बाद ये सोमवार को पड़ रही है.
ये भी पढ़ें-