ETV Bharat / state

IGIMS में 9 महीने के बच्चे के पेट से निकला हेयर पिन, 10 साल के बच्चे की भोजन नली में फंसा था प्लास्टिक

आइजीआइएमएस पटना (IGIMS Patriotic Department) में दो बच्चों का सफल ऑपेरशन किया गया. जिसमें एक 9 महीने के बच्चे के पेट से हेयर पिन निकाली गई. वहीं, दूसरे के भोजन नली में फंसे प्लास्टिक के टुकड़े को एंडोस्कोपी के जरिए निकाला गया.

C
C
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 1:53 PM IST

पटनाः राजधानी के बड़े अस्पतालों में से एक आइजीआइएमएस में दो बच्चों का सफल मेजर ऑपेरशन (Major Operation Of two Child In IGIMS patna) किया गया. जिसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस लीं. जिन दो बच्चों का ऑपेरशन किया गया, उनमें से एक पेट से हेयर पिन निकाली गई. वहीं दूसरे बच्चे की भोजन नली से एक प्लास्टिक को निकाला गया. डॉक्टरों ने दोनों केऑपेरशन को सफल बताया है.

ये भी पढ़ेंः IGIMS में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या, बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर ने दी ये सलाह

9 महीने के बच्चे के पेट से हेयर पिनः दरअसल आइजीआइएमएस पीडियाट्रिक विभाग में 9 महीने के एक बच्चे को सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित होने के कारण भर्ती किया गया था. जहां जांच के क्रम में पता चला कि इसके पेट के म्यूकोसा में हेयर पिन फंसा हुआ है. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर 9 महीने के बच्चे के पेट से हेयर पिन निकाल दी. वहीं, एक 10 साल के बच्चे का भी ऑपरेशन किया गया. जो भोजन नहीं निगलने की परेशानी को लेकर आइजीआइएमएस में भर्ती हुआ था. उसके भोजन नली से एक प्लास्टिक को निकाला गया. बताया जा रहा है कि 10 साल का ये बच्चा कुरकुरे खाने के दौरान प्लास्टिक ही निगल गया था. जिसके बाद से उसे खाने पीने में काफी दिक्कत हो रही थी.


एंडोस्कोपी के जरिए निकला गए प्लास्टिक के टुकड़ेः इस ऑपरेशन के लिए पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर संजीव झा और डॉ रविकांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, इस टीम ने 9 महीने के बच्चे के पेट से हेयर पिन निकालने सफलता हासिल की. वहीं, विभाग के डॉ धीरज, डॉक्टर मनजिंदर, डॉ ब्रजेश और डॉक्टर सुरेंद्र की टीम ने एंडोस्कोपी के जरिए चिपके प्लास्टिक के टुकड़े को सफलतापूर्वक निकाल लिया. इसके बाद दोनों बच्चे और उनके परिजन ने राहत की सांस ली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



पटनाः राजधानी के बड़े अस्पतालों में से एक आइजीआइएमएस में दो बच्चों का सफल मेजर ऑपेरशन (Major Operation Of two Child In IGIMS patna) किया गया. जिसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस लीं. जिन दो बच्चों का ऑपेरशन किया गया, उनमें से एक पेट से हेयर पिन निकाली गई. वहीं दूसरे बच्चे की भोजन नली से एक प्लास्टिक को निकाला गया. डॉक्टरों ने दोनों केऑपेरशन को सफल बताया है.

ये भी पढ़ेंः IGIMS में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या, बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर ने दी ये सलाह

9 महीने के बच्चे के पेट से हेयर पिनः दरअसल आइजीआइएमएस पीडियाट्रिक विभाग में 9 महीने के एक बच्चे को सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित होने के कारण भर्ती किया गया था. जहां जांच के क्रम में पता चला कि इसके पेट के म्यूकोसा में हेयर पिन फंसा हुआ है. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर 9 महीने के बच्चे के पेट से हेयर पिन निकाल दी. वहीं, एक 10 साल के बच्चे का भी ऑपरेशन किया गया. जो भोजन नहीं निगलने की परेशानी को लेकर आइजीआइएमएस में भर्ती हुआ था. उसके भोजन नली से एक प्लास्टिक को निकाला गया. बताया जा रहा है कि 10 साल का ये बच्चा कुरकुरे खाने के दौरान प्लास्टिक ही निगल गया था. जिसके बाद से उसे खाने पीने में काफी दिक्कत हो रही थी.


एंडोस्कोपी के जरिए निकला गए प्लास्टिक के टुकड़ेः इस ऑपरेशन के लिए पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर संजीव झा और डॉ रविकांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, इस टीम ने 9 महीने के बच्चे के पेट से हेयर पिन निकालने सफलता हासिल की. वहीं, विभाग के डॉ धीरज, डॉक्टर मनजिंदर, डॉ ब्रजेश और डॉक्टर सुरेंद्र की टीम ने एंडोस्कोपी के जरिए चिपके प्लास्टिक के टुकड़े को सफलतापूर्वक निकाल लिया. इसके बाद दोनों बच्चे और उनके परिजन ने राहत की सांस ली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.