पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए राजस्थानी पटना स्थित हनुमान मंदिर हर संभव प्रयास कर रहा है. जिसके लिए कई तरह की मशीनें भी हनुमान मंदिर परिसर में लगाई गई है.
अत्याधुनिक तरीके से होगी मंदिर की मॉनिटरिंग
मंदिर खुलने के बाद से ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती थी और उसके बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश मिलता था. मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोग आते हैं. जिसे देखते हुए अब मंदिर परिसर में अहमदाबाद से मंगाई हुई नई ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग व मास्क डिटेक्टर मशीन लगाई गई है.
एक बार में 50 लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
मशीन इंस्टॉल करने आए कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमर सिंह ने बताया कि इस मशीन से एक बार में कुल 50 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग एक साथ की जा सकती है. मंदिर में काफी अधिक संख्या में लोग आते हैं और मैनुअली थर्मल स्क्रीनिंग में काफी समय लग जाता है. इसलिए इस मशीन को लगाया गया है. इसमें लोगों का बॉडी टेंपरेचर अधिक रहेगा तो मशीन आवाज करने लगेगी. साथ ही इसमें मास्क डिटेक्टर भी है. जिससे जो लोग भी बिना मास्क पहने मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे तो मशीन बीप करने लगेगा. मशीन में पास होने के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी.
मशीन से लोगों का कर सकते है डेटाबेस तैयार
वहीं, मैनेजर रौशन कुमार ने बताया कि इस मशीन से हम लोगों का डेटाबेस भी तैयार कर सकते हैं. जिससे अगर कोई संदिग्ध या संक्रमित मरीज मिलते हैं, तो उनके पहले या बाद आने वाले 50 लोगों का पूरा डाटा मिल जाएगा. जिससे उन्हें खोजने में आसानी होगी. वहीं मैनेजर ने बताया कि इस मशीन में पूरे 30 दिनों तक डाटा सेव रह सकता है. केवल एक व्यक्ति को बैठकर यहां पर मॉनिटरिंग करना होगा. इस मशीन में एक साथ तीन कार्य होंगे, लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, उनका फोटो लिया जाएगा और उनका डेटाबेस भी तैयार किया जाएगा.