ETV Bharat / state

Mahashivratri: 'जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई'.. हर-हर महादेव से गूंज रहा शिवालय - ETV Bharat Bihar

Mahashivratri 2023 बिहार की राजधानी पटना में महाशिवरात्रि की धूम है. लोग भगवान भोले की जयकारा लगा रहे हैं. कतारबद्ध होकर शिवालय में जाकर शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे हैं.

Mahashivratri Etv Bharat
Mahashivratri Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 5:19 PM IST

पटना के शिवालय में उमड़े श्रद्धालु.

पटना : आज महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है .श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं. पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर में बच्चे, बूढ़े, जवान पहुंचे हैं. हाथों में कलश और उसमें गंगा जल लिए मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Mahashivratri: 28 शिवालयों से खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी शोभायात्रा, CM नीतीश भी होंगे शामिल

ओम नमः शिवाय से गूंजा शिवालय : भक्तों को कतारबद्ध होकर के मंदिर में प्रवेश करना पड़ रहा है. भीड़ इतनी बढ़ गई है कि सड़क किनारे कतारबद्ध होकर महिला-पुरुष तमाम लोग मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे हैं. बेलपत्र, भांग, धतूर शिवलिंग पर चढ़ा रहे हैं. भगवान की पूजा अर्चना कर सुख, शांति, समृद्धि की कामना कर रहे हैं. शिवालयों में भक्तों के जयकार गूंज रहे हैं. ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, जय भोले नाथ का उच्चारण करते हुए भक्त मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं.

Mahashivratri
भगवान भोले की आराधना करते भक्त.

हनुमान मंदिर भी पहुंच रहे श्रद्धालु : बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर की महिमा अपरंपार है. कई बार सड़क बनाने के दरम्यान मंदिर को दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात हुई, पर हर बार असफलता ही हाथ लगी. वहीं दूसरी तरफ पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में भी शनिवार और महाशिवरात्रि एक दिन होने के कारण भक्त हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं. हनुमान जी की भी पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

काफी देर इंतजार के बाद मंदिर में मिल रहा प्रवेश : भक्त हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं. हनुमान मंदिर में तीन शिवलिंग है और तीनों शिवलिंग पर श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई भक्तों द्वारा आज रुद्राभिषेक भी करवाया जा रहा है. भक्तों में महाशिवरात्रि को लेकर काफी उत्साह है. घंटों इंतजार करने के बावजूद भी धीरे-धीरे मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन इससे कोई फर्क भक्तों पर नहीं पड़ रहा है.

पटना के रहने वाले सचिन कुमार हर हर महादेव का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते दिखे. कह रहे थे, 'जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई.' उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का इंतजार हम लोगों का आज सफल हुआ. भक्तिमय माहौल है काफी अच्छा लग रहा है. भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़े हो गए हैं. भीड़ बढ़ गई है लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Mahashivratri
शिवलिंग पर अभिषेक करती महिलाएं.

''भगवान भोलेनाथ से सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए मंगल कामना करने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं. हमारा देश तरक्की करे और हम भी उन्नति करें यही भोलेनाथ से कामना करते हैं.''- मनोज कुमार, श्रद्धालु

''महाशिवरात्रि को हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. इसका इंतजार सभी लोगों को रहता है. प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर हम उपवास रखते हैं. चाहते हैं कि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती हमारे घर परिवार में सुख शांति समृद्धि मिले. मुझे नौकरी मिले.''- रूबी कुमारी, श्रद्धालु

पटना के शिवालय में उमड़े श्रद्धालु.

पटना : आज महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है .श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं. पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर में बच्चे, बूढ़े, जवान पहुंचे हैं. हाथों में कलश और उसमें गंगा जल लिए मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Mahashivratri: 28 शिवालयों से खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी शोभायात्रा, CM नीतीश भी होंगे शामिल

ओम नमः शिवाय से गूंजा शिवालय : भक्तों को कतारबद्ध होकर के मंदिर में प्रवेश करना पड़ रहा है. भीड़ इतनी बढ़ गई है कि सड़क किनारे कतारबद्ध होकर महिला-पुरुष तमाम लोग मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे हैं. बेलपत्र, भांग, धतूर शिवलिंग पर चढ़ा रहे हैं. भगवान की पूजा अर्चना कर सुख, शांति, समृद्धि की कामना कर रहे हैं. शिवालयों में भक्तों के जयकार गूंज रहे हैं. ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, जय भोले नाथ का उच्चारण करते हुए भक्त मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं.

Mahashivratri
भगवान भोले की आराधना करते भक्त.

हनुमान मंदिर भी पहुंच रहे श्रद्धालु : बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर की महिमा अपरंपार है. कई बार सड़क बनाने के दरम्यान मंदिर को दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात हुई, पर हर बार असफलता ही हाथ लगी. वहीं दूसरी तरफ पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में भी शनिवार और महाशिवरात्रि एक दिन होने के कारण भक्त हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं. हनुमान जी की भी पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

काफी देर इंतजार के बाद मंदिर में मिल रहा प्रवेश : भक्त हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं. हनुमान मंदिर में तीन शिवलिंग है और तीनों शिवलिंग पर श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई भक्तों द्वारा आज रुद्राभिषेक भी करवाया जा रहा है. भक्तों में महाशिवरात्रि को लेकर काफी उत्साह है. घंटों इंतजार करने के बावजूद भी धीरे-धीरे मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन इससे कोई फर्क भक्तों पर नहीं पड़ रहा है.

पटना के रहने वाले सचिन कुमार हर हर महादेव का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते दिखे. कह रहे थे, 'जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई.' उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का इंतजार हम लोगों का आज सफल हुआ. भक्तिमय माहौल है काफी अच्छा लग रहा है. भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़े हो गए हैं. भीड़ बढ़ गई है लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Mahashivratri
शिवलिंग पर अभिषेक करती महिलाएं.

''भगवान भोलेनाथ से सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए मंगल कामना करने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं. हमारा देश तरक्की करे और हम भी उन्नति करें यही भोलेनाथ से कामना करते हैं.''- मनोज कुमार, श्रद्धालु

''महाशिवरात्रि को हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. इसका इंतजार सभी लोगों को रहता है. प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर हम उपवास रखते हैं. चाहते हैं कि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती हमारे घर परिवार में सुख शांति समृद्धि मिले. मुझे नौकरी मिले.''- रूबी कुमारी, श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.