ETV Bharat / state

Patna Crime News: अपहरण मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दानापुर से फल व्यापारी को किया गिरफ्तार, ट्रक बरामद - Etv Bharat Bihar Hindi Samachar

महाराष्ट्र की संगोला पुलिस ने दानापुर से एक (Businessman Arrested From Danapur) व्यापारी को ट्रक और ड्राइवर के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया है. ट्रक ड्राइवर की पत्नी ने मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से गुहार लगाई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई की है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

अपहरण मामले में पटना से कारोबारी की गिरफ्तारी
अपहरण मामले में पटना से कारोबारी की गिरफ्तारी
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:26 AM IST

पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में स्थित एफसीआई गोदाम के पास से फल व्यापारी शाहिद जमाल खान (Fruit Businessman Arrested In Patna) को ट्रक और ड्राइवर के अपहरण मामले (Kidnapping Case In Danapur) में महाराष्ट्र की संगोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर एवं व्यापारी को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें लेकर महाराष्ट्र पुलिस अपनी निजी गाड़ी से पटना के फुलवारीशरीफ थाना पहुंची. जहां व्यापारी शाहिद जमाल खान को गिरफ्तार (Maharashtra Police Arrested Businessman) किया है. अपहृत ट्रक को महाराष्ट्र पुलिस ने फुलवारीशरीफ एफसीआई रोड से बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- शाहपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र से लगभग एक ट्रक अंगूर लेकर एक ट्रक ड्राइवर और खलासी फुलवारी शरीफ स्थित एफसीआई के पास एक व्यापारी के यहां पहुंचा था. रास्ते में ट्रैफिक जाम होने के कारण महाराष्ट्र से फुलवारी पहुंचने में ट्रक को कुछ घंटे लेट हो गई. ट्रक लेट होने के कारण फुलवारीशरीफ एफसीआई के व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए ट्रक के सभी कागजात और चाभी लेकर माल को उतार लिया और उसे सप्लाई भी कर दिया. इतने से भी व्यापारी का मन नहीं भरा तब उसने ट्रक के सभी चक्कों की हवा निकाल दी. इस बीच मौका पाकर ट्रक ड्राइवर और खलासी वहां से भाग निकला भागकर ट्रक ड्राइवर और खलासी ने इसकी सूचना अपने परिजनों को महाराष्ट्र में दी.

बता दें कि, ट्रक ड्राइवर की पत्नी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में गुहार भी लगाई थी. जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पहल पर महाराष्ट्र के संगोला पुलिस स्टेशन में ट्रक ड्राइवर के अपहरण का मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होते ही संगोला पुलिस स्टेशन के पदाधिकारी महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर एवं व्यापारी को गिरफ्तार किया और उसे लेकर अपनी निजी गाड़ी से सोमवार को फुलवारी शरीफ पहुंचकर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- शमशाद हत्याकांड: एक लॉकेट के एक टुकड़े ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचाया

वहीं, फुलवारी शरीफ के FCI रोड से व्यापारी शाहिद जमाल खान को अपहरण के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपहृत ट्रक को भी बरामद कर लिया है. इस मामले में फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी रफीकुल रहमान ने बताया कि, महाराष्ट्र के संगोला पोस्ट थाने सोलापुर की पुलिस ने सोमवार को अपहरण के मामले में FCI रोड से फल व्यापारी शाहिद जमाल खान को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. वहीं गिरफ्तार व्यापारी शाहिद जमाल खान ने महाराष्ट्र पुलिस का सहयोग करने की बात कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में स्थित एफसीआई गोदाम के पास से फल व्यापारी शाहिद जमाल खान (Fruit Businessman Arrested In Patna) को ट्रक और ड्राइवर के अपहरण मामले (Kidnapping Case In Danapur) में महाराष्ट्र की संगोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर एवं व्यापारी को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें लेकर महाराष्ट्र पुलिस अपनी निजी गाड़ी से पटना के फुलवारीशरीफ थाना पहुंची. जहां व्यापारी शाहिद जमाल खान को गिरफ्तार (Maharashtra Police Arrested Businessman) किया है. अपहृत ट्रक को महाराष्ट्र पुलिस ने फुलवारीशरीफ एफसीआई रोड से बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- शाहपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र से लगभग एक ट्रक अंगूर लेकर एक ट्रक ड्राइवर और खलासी फुलवारी शरीफ स्थित एफसीआई के पास एक व्यापारी के यहां पहुंचा था. रास्ते में ट्रैफिक जाम होने के कारण महाराष्ट्र से फुलवारी पहुंचने में ट्रक को कुछ घंटे लेट हो गई. ट्रक लेट होने के कारण फुलवारीशरीफ एफसीआई के व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए ट्रक के सभी कागजात और चाभी लेकर माल को उतार लिया और उसे सप्लाई भी कर दिया. इतने से भी व्यापारी का मन नहीं भरा तब उसने ट्रक के सभी चक्कों की हवा निकाल दी. इस बीच मौका पाकर ट्रक ड्राइवर और खलासी वहां से भाग निकला भागकर ट्रक ड्राइवर और खलासी ने इसकी सूचना अपने परिजनों को महाराष्ट्र में दी.

बता दें कि, ट्रक ड्राइवर की पत्नी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में गुहार भी लगाई थी. जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पहल पर महाराष्ट्र के संगोला पुलिस स्टेशन में ट्रक ड्राइवर के अपहरण का मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होते ही संगोला पुलिस स्टेशन के पदाधिकारी महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर एवं व्यापारी को गिरफ्तार किया और उसे लेकर अपनी निजी गाड़ी से सोमवार को फुलवारी शरीफ पहुंचकर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- शमशाद हत्याकांड: एक लॉकेट के एक टुकड़े ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचाया

वहीं, फुलवारी शरीफ के FCI रोड से व्यापारी शाहिद जमाल खान को अपहरण के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपहृत ट्रक को भी बरामद कर लिया है. इस मामले में फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी रफीकुल रहमान ने बताया कि, महाराष्ट्र के संगोला पोस्ट थाने सोलापुर की पुलिस ने सोमवार को अपहरण के मामले में FCI रोड से फल व्यापारी शाहिद जमाल खान को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. वहीं गिरफ्तार व्यापारी शाहिद जमाल खान ने महाराष्ट्र पुलिस का सहयोग करने की बात कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.