पटना(मसौढ़ी): संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन के बीच मसौढ़ी में महाजाम की स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से सैकड़ों गाड़ियां शुक्रवार को 2 घंटे तक रेंगती हुई दिखी. तकरीबन 2 किलोमीटर तक महाजाम का नजारा रहा. जिसको खाली कराने में पुलिस के पसीने छूट गए.
ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में ही 'हांफ' रहा बिहार, तीसरी के लिए सरकार कितनी तैयार? बच्चे भी होंगे प्रभावित
महाजाम का नजारा
लॉकडाउन के बीच मसौढ़ी में शुक्रवार को महाजाम का नजारा देखने को मिला. जहां पर तकरीबन 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. महाजाम में तकरीबन 2 घंटों तक सैकड़ों वाहन फंस रहे. जिसे हटाने के लिए मसौढ़ी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
सड़कों पर लग रहा जाम
बता दें कि मसौढ़ी में इन दिनों हर एक-दो दिन के बीच में महाजाम का नजारा देखने को मिल रहा है. बाजारों में उमड़ रही भीड़, सड़कों पर अतिक्रमण और दुपहिया वाहनों के कारण आए दिन सड़कों पर जाम लग रहा है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.