पटनाः चैत्र नवरात्र के आठवें दिन माता महागौरी की पूजन सभी मंदिरों में की जा रही है. मंदिरों में पूजा पारम्परिक रीति-रिवाज, वैदिक मंत्रों के साथ धार्मिक वातावरण में पुजारियों के देखरेख में किया जा रहा है. नवरात्र के मौके पर आज मध्य रात्रि में महानिशा पूजा वैदिक मंत्रों के साथ आरंभ होगा.
चैती नवरात्र का आठवा दिन होता है महागौरी की पूजा
ऐसी मान्यता है कि अष्टमी के महानिशा पूजन में मां से जो भी भक्त सच्चे दिल से मन्नते मांगते हैं. उन्हें मां पूरा करते हैं. इसलिए आज सभी भक्त महानिशा पूजा कर माता महागौरी से कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से निजात पाने की कामना करेंगे और भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाये यही कामना करेंगे.
मंदिरों में की जा रहा मां की पूजा
बड़ी पटनदेवी मन्दिर के महंथ विजय शंकर गिरी कहते हैं कि मां बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ है. माता शती का दक्षिण जंघा इस स्थान पर गिरा था. जो शक्तिपीठ बनी यानी सुदर्शन चक्र की तरह माता की शक्ति है. जो राजधानी पटना को चारो ओर से बांधा है. इसलिय यहां महामारी नहीं फैलेगा.