पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मिली हार के बाद महागठबंधन के घटक दलों की समीक्षा बैठक की गई. राबड़ी आवास पर हुई इस बैठक में महागठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे. बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की गई.
विधायक दल के नेता बने तेजस्वी यादव
वहीं, इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में राबड़ी आवास पर ही आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में सभी नवनिर्वाचित आरजेडी विधायकों ने तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुन लिया. आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया.
दीपांकर के निशाने पर रही कांग्रेस
महागठबंधन की बैठक में शामिल होने आए सीपीआई माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने भी हार के कारणों की समीक्षा की बात कही. साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस से 70 सीटें नहीं संभल पायी. अगर वाम दल को और सीटें मिलती तो आंकड़ा कुछ और ही होता.
आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं हैं, जिसमें अकेले आरजेडी की 75 सीटों पर जीत हुई है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 5 सीट, एलजेपी और बीएसपी को एक-एक और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को मिली है.