ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: महागठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों लिस्ट, JDU के 3 जबकि RJD और CPI के 1-1 कैंडिडेट - जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

महागठबंधन ने बिहार एमएलसी चुनाव के लिए पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें से तीन सीटों पर जेडीयू, 1 पर आरजेडी और 1 पर सीपीआई उम्मीदवार को उतारा गया है. लालू यादव के अंतिम मुहर लगाने के बाद महागठबंधन ने प्रेस कांफ्रेस कर नामों का ऐलान किया. देखें लिस्ट

Bihar MLC Election
Bihar MLC Election
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 5:49 PM IST

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

पटना: बिहार में 31 मार्च को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी नामों की घोषणा की. शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए महागठबंधन ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

पढ़ें- Bihar MLC Election: BJP ने जारी की 4 उम्मीदवारों की सूची, 3 नए चेहरों पर जताया भरोसा

महागठबंधन ने जारी की लिस्ट: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन ने जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगी है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉक्टर संजीव कुमार सिंह का नाम है. जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के केदारनाथ पांडे के सुपुत्र आनंद पुष्कर सीपीआई उम्मीदवार बनाए गए हैं.

तीन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार: दरअसल एमएलसी चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में थे. लालू यादव से मिलकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगी जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर नामों का ऐलान कर दिया गया है. पांच में से तीन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार जबकि एक पर आरजेडी और एक पर सीपीआई उम्मीदवार को उतारा गया है.

महागठबंधन ने जीत का किया दावा: जदयू को तीनों सीटिंग सीट दिया गया है. सीपीआई को भी सीटिंग सीट मिली है. वहीं आरजेडी को एक सीट दिया गया है. लेकिन आरजेडी की तरफ से जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. पुनीत सिंह 10 महीने पहले जदयू में शामिल हुए थे. महागठबंधन के सातों दलों के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा चुनाव में सभी उम्मीदवार जीतेंगे और उसके लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी.

"महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. महागठबंधन के सभी शीर्ष नेतृत्व के आपसी राय से सभी सीटों पर उम्मीदवार तय किया गया है. महागठबंधन इस जीत को एतिहासिक बनाने के काम में लगा है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

"पहले से चुनाव जीते हुए थे उन्हीं उम्मीदवारों को फिर से टिकट दिया गया है या फिर जो दूसरे स्थान पर थे उन्हें मौका दिया गया है. महागठबंधन की चट्टानी एकता है और आगे भी बनी रहेगी."- भोला यादव ,आरजेडी वरिष्ठ नेता

"उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जो चुनाव जीतने वाले थे. कांग्रेस मजबूती से महागठबंधन के साथ है."- समीर कुमार सिंह, कांग्रेस नेता

सीटिंग उम्मीदवारों की टिकट थी तय: जदयू के तीनों सीटिंग उम्मीदवारों को टिकट मिलना तय था. केदारनाथ पांडे के बेटे पुष्कर आनंद को भी टिकट मिला, पहले से तय माना जा रहा था. चारों उम्मीदवारों अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी कर रहे थे. वहीं जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत सिंह की भी चर्चा कई दिनों से थी और उन्हें भी टिकट दिया गया है. 13 मार्च तक नामांकन का अंतिम दिन है और 31 मार्च को चुनाव होगा. वहीं 5 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी.

4 MLC का कार्यकाल हो रहा खत्म, 1 का निधन: 8 मई 2023 को 4 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के विधानपार्षद इसमें हैं. स्नातक क्षेत्र - अवधेश नारायण सिंह, वीरेन्द्र नारायण यादव और शिक्षक क्षेत्र- संजीव श्याम सिंह (गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) और संजीव कुमार सिंह (कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के नाम हैं. वहीं 1 सीट केदार नाथ पांडेय (सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के निधन की वजह से खाली है.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

पटना: बिहार में 31 मार्च को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी नामों की घोषणा की. शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए महागठबंधन ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

पढ़ें- Bihar MLC Election: BJP ने जारी की 4 उम्मीदवारों की सूची, 3 नए चेहरों पर जताया भरोसा

महागठबंधन ने जारी की लिस्ट: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन ने जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगी है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉक्टर संजीव कुमार सिंह का नाम है. जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के केदारनाथ पांडे के सुपुत्र आनंद पुष्कर सीपीआई उम्मीदवार बनाए गए हैं.

तीन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार: दरअसल एमएलसी चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में थे. लालू यादव से मिलकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगी जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर नामों का ऐलान कर दिया गया है. पांच में से तीन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार जबकि एक पर आरजेडी और एक पर सीपीआई उम्मीदवार को उतारा गया है.

महागठबंधन ने जीत का किया दावा: जदयू को तीनों सीटिंग सीट दिया गया है. सीपीआई को भी सीटिंग सीट मिली है. वहीं आरजेडी को एक सीट दिया गया है. लेकिन आरजेडी की तरफ से जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. पुनीत सिंह 10 महीने पहले जदयू में शामिल हुए थे. महागठबंधन के सातों दलों के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा चुनाव में सभी उम्मीदवार जीतेंगे और उसके लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी.

"महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. महागठबंधन के सभी शीर्ष नेतृत्व के आपसी राय से सभी सीटों पर उम्मीदवार तय किया गया है. महागठबंधन इस जीत को एतिहासिक बनाने के काम में लगा है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

"पहले से चुनाव जीते हुए थे उन्हीं उम्मीदवारों को फिर से टिकट दिया गया है या फिर जो दूसरे स्थान पर थे उन्हें मौका दिया गया है. महागठबंधन की चट्टानी एकता है और आगे भी बनी रहेगी."- भोला यादव ,आरजेडी वरिष्ठ नेता

"उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जो चुनाव जीतने वाले थे. कांग्रेस मजबूती से महागठबंधन के साथ है."- समीर कुमार सिंह, कांग्रेस नेता

सीटिंग उम्मीदवारों की टिकट थी तय: जदयू के तीनों सीटिंग उम्मीदवारों को टिकट मिलना तय था. केदारनाथ पांडे के बेटे पुष्कर आनंद को भी टिकट मिला, पहले से तय माना जा रहा था. चारों उम्मीदवारों अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी कर रहे थे. वहीं जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत सिंह की भी चर्चा कई दिनों से थी और उन्हें भी टिकट दिया गया है. 13 मार्च तक नामांकन का अंतिम दिन है और 31 मार्च को चुनाव होगा. वहीं 5 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी.

4 MLC का कार्यकाल हो रहा खत्म, 1 का निधन: 8 मई 2023 को 4 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के विधानपार्षद इसमें हैं. स्नातक क्षेत्र - अवधेश नारायण सिंह, वीरेन्द्र नारायण यादव और शिक्षक क्षेत्र- संजीव श्याम सिंह (गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) और संजीव कुमार सिंह (कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के नाम हैं. वहीं 1 सीट केदार नाथ पांडेय (सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के निधन की वजह से खाली है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.