पटना: आरएलएसपी की ओर से महागठबंधन के महाधरना ऐलान में किसी अन्य दल ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके बाद महागठबंधन में फूट की अटकलें तेज हो गई. महागठबंधन दलों के तमाम नेता इस बात से इंकार कर रहे हैं. साथ ही कोऑर्डिनेशन कमिटी गठन कर महाधरने में शामिल होने की बात भी कह रहे हैं.
वहीं, कोऑर्डिनेशन कमिटी नहीं बनने पर जिस तरह से मांझी ने महागठबंधन से किनारा कर लिया, उसी तरह मुकेश सहनी भी विरोध जता चुके हैं. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी अभी यह बताने को तैयार नहीं कि आखिर कोऑर्डिनेशन कमिटी कब बनेगी और महागठबंधन की एकता उसके लिए कितनी महत्वपूर्ण है.
महागठबंधन दल कर रहे बयानबाजी
ऐसे में महागठबंधन के घटक दल आरजेडी, आरएलएसपी और वीआईपी सभी अलग-अलग बयान दे रहे हैं. हालांकि, आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन ने साफ तौर से कहा है कि महागठबंधन में सब ठीक है. कोई समस्या नहीं है. महागठबंधन एकजुट है. सभी दल एकसाथ बैठकर बात करेंगे और फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें: BJP पर बरसे तनवीर हसन, कहा- नैतिकता की दुहाई देने वाले अपने गिरेबान में झांके
कांग्रेस नेता का बयान
वहीं, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि कोऑर्डिनेशन कमिटी बनने में देर जरूर हो रही है. लेकिन, कमिटी बनते ही महागठबंधन में सब ठीक हो जाएगा. जल्द ही सभी दलों की शिकायतें दूर हो जाएंगी और महागठबंधन एकजुट होकर एनडीए के खिलाफ उतरेगा और उसे हराएगा.