पटना: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Monsoon Session) 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. पांच दिवसीय सत्र में विपक्ष एक बार फिर सरकार को घेरने के लिए तैयार बैठा है. रणनीति को लेकर विपक्ष के तमाम दलों के नेता आज राबड़ी आवास जुटेंगे और सरकार को घेरने की रणनीति तय चर्चा करेंगे. दरअसल पहले ये बैठक दोपहर 12:30 बजे से होनी थी लेकिन तेजस्वी यादव के दिल्ली से लौटने में देरी की वजह से बदला मीटिंग के समय को बदला गया है. अब ये बैठक आज शाम 6 बजे से शुरु होगी.
ये भी पढ़ें : सर्वदलीय बैठक के बाद बोले स्पीकर विजय सिन्हा- 'बेहतर चलेगी सदन की कार्यवाही'
राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने बताया कि ना सिर्फ किसानों के मुद्दे पर बल्कि बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी हम सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं. जनता के मुद्दे हमारे लिए सर्वोपरि हैं, इसलिए पिछली तमाम बातों को भुलाकर हम सदन में जाने के लिए भी तैयार हो चुके हैं. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले सत्र में हुई घटना पर जो कार्रवाई की है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं.
वहीं सीपीआई कहा कि जनता का मुद्दा सर्वोपरि है. महागठबंधन की बैठक में यह तय होगा कि हम किन-किन मुद्दों को लेकर सदन में सरकार से सवाल पूछेंगे. वाम नेता ने स्पष्ट कहा कि पिछले सत्र में जो कुछ हुआ वह काफी निंदनीय था और इससे बड़ी घटना शायद ही कभी देखने को मिली हो. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हम विधानसभा आते हैं, इसलिए हम यहां जनता के मुद्दे उठाएंगे और उन मुद्दों को लेकर महागठबंधन के तमाम नेता राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें- मानसून सत्र: गरजने बरसने की तैयारी में विपक्ष, अलर्ट मोड में नीतीश सरकार
बता दें कि शाम 6 बजे राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीआई एमएल और सीपीएम के नेता विधानमंडल के मानसून सत्र में विपक्ष की रणनीति पर चर्चा के लिए जुटेंगे. जानकारी के मुताबिक सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की विधायक दल की बैठक शाम में हो सकती है.