पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राबड़ी आवास पर चल रही बैठक समाप्त हो चुकी है. बैठक के बाद हम के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की एकता बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों को लेकर हम लोग एक साथ मिलकर सरकार को घेरने का काम करेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में जो भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा उसमें महागठबंधन घटक दल के सभी नेता मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव के बाद से ही अलग-थलग पड़े आरजेडी, कांग्रेस, हम, वीआइपी और रालोसपा के शीर्ष नेता अब फिर एकसाथ बैठक करके आगे की रणनीति तय कर रहे थे. हालांकि, बैठक से पहले तक तो इस बात को लेकर संशय था कि सभी घटक दलों के नेता पहुंचेंगे या नहीं क्योंकि पिछली बार की बैठक में मांझी खुद शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने बेटे को भेजा था. वहीं, कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ था.
बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे नेता
मंगलवार को आयोजित बैठक में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के शीर्ष नेता पहुंचे थे. कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर मौजूद थे.
अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जा रही रणनीति
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज महागठबंधन के नेताओं की बैठक हो रही है. इसमें रालोसपा, हम, वीआईपी, आरजेडी और कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल हैं. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. साथ ही महागठबंधन के घटक दलों में समन्वय कैसे स्थापित हो और किस तरह चुनाव की तैयारी हो इस पर भी चर्चा की जाएगी.