ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी के बयान से महागठबंधन में हलचल तेज, नेताओं ने कहा- ऐसे बयानों से बचना चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम पद के लिए दावेदारी ठोक दी है. इस बयान के बाद महागठबंधन में बयानबाजी शुरू है.

पटना
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 5:21 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सीएम पद की दावेदारी के बाद महागठबंधन में बयानबाजी तेज हो गयी है. इस बयान को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने जीतन राम मांझी में अनुभव की कमी बताया है. वहीं, कांग्रेस ने उन्हें चुप रहने की नसीहत दी है.

महागठबंधन नेता डॉ. अशोक राम और प्रेम कुमार मणि का बयान

कांग्रेस नेता डॉ. अशोक राम ने कहा कि महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ही नेता चुने गए थे. महागठबंधन के नेता को लेकर अभी तक तो कोई चुनाव नहीं हुआ है. तेजस्वी यादव ही अभी भी महागठबंधन के नेता हैं. नेता चुनने का यह सही समय नहीं है. अभी वोट के विखराव को रोकने की तैयारी करनी चाहिए.

'अनुभवहीनता दर्शा रहा है'
वहीं, महागठबंधन के नेता प्रेम कुमार मणि ने कहा कि जीतन राम मांझी इस तरह के बयान देकर अनुभवहीनता दर्शा रहे हैं. इस तरह के बयान से उन्हें बचना चाहिए. सीएम पद की दावेदारी के लिए उन्हें खुद ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. समय का इंतजार करना चाहिए. उनको आत्म समीक्षा करने की जरूरत है.

मांझी ने सीएम पद की ठोकी थी दावेदारी
बता दें कि 26 अगस्त को राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक हुई थी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने सीएम पद पर दावेदारी ठोकी थी. इस बयान के बाद महागठबंधन में बयानबाजी तेज हो गयी है.

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सीएम पद की दावेदारी के बाद महागठबंधन में बयानबाजी तेज हो गयी है. इस बयान को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने जीतन राम मांझी में अनुभव की कमी बताया है. वहीं, कांग्रेस ने उन्हें चुप रहने की नसीहत दी है.

महागठबंधन नेता डॉ. अशोक राम और प्रेम कुमार मणि का बयान

कांग्रेस नेता डॉ. अशोक राम ने कहा कि महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ही नेता चुने गए थे. महागठबंधन के नेता को लेकर अभी तक तो कोई चुनाव नहीं हुआ है. तेजस्वी यादव ही अभी भी महागठबंधन के नेता हैं. नेता चुनने का यह सही समय नहीं है. अभी वोट के विखराव को रोकने की तैयारी करनी चाहिए.

'अनुभवहीनता दर्शा रहा है'
वहीं, महागठबंधन के नेता प्रेम कुमार मणि ने कहा कि जीतन राम मांझी इस तरह के बयान देकर अनुभवहीनता दर्शा रहे हैं. इस तरह के बयान से उन्हें बचना चाहिए. सीएम पद की दावेदारी के लिए उन्हें खुद ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. समय का इंतजार करना चाहिए. उनको आत्म समीक्षा करने की जरूरत है.

मांझी ने सीएम पद की ठोकी थी दावेदारी
बता दें कि 26 अगस्त को राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक हुई थी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने सीएम पद पर दावेदारी ठोकी थी. इस बयान के बाद महागठबंधन में बयानबाजी तेज हो गयी है.

Intro:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सोच समझ कर बयान देना चाहिए । खासकर महागठबंधन के मामले पर ज्यादा कुछ ना बोल चुप्पी ही साधना उचित रहेगा । पूर्व मुख्यमंत्री मांझी को यह नसीहत उनके ही सहयोगी दल के नेता डॉ अशोक राम ने दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम कहते हैं, कि अभी महागठबंधन में कोई नया नेता नहीं चुना गया है । पिछले चुनाव में तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता चुने गए थे, और अब तक वही बने हुए हैं।
कांग्रेस नेता का मानना है कि अभी गठबंधन के नेताओं को अपने खोये जनाधार को एकजुट करने में ताकत लगानी चाहिए। ना कि नेतृत्व की लड़ाई में फसना चाहिए। कांग्रेस नेता का मानना है कि चुनाव के समय नेतृत्व की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


Body:वहीं महागठबंधन के कई नेताओं के करीबी प्रेम कुमार मणि कहते हैं, इस तरह का बयान जीतन राम मांझी के अनुभव हीनता को दर्शाता है। मणि का मानना है, कि जीतन राम मांझी जैसे नेता को इस तरह के बयान से बचना चाहिए। उन्हें अपना नाम खुद नहीं लेकर दूसरे के द्वारा पेश करने का इंतजार करना चाहिए था।


Conclusion:गौरतलब है कि 26 अगस्त को रावड़ी आवास पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक हुई थी। जिसके बाद एक बार फिर महागठबंधन में एकजुटता दिखने लगा था। गठबंधन से अलग होने की घोषणा करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी बैठक में शामिल हुए थे। जिससे लगा था कि गठबंधन में सबकुछ सामान्य हो गया है। लेकिन बैठक के 48 घंटे बीतने के बाद ही मांझी ने सीएम पद पर दावेदारी ठोक दी है। जिसके बाद मांझी के बयान के तेज हवा से गठबंधन के तिनके बिखरने के आसार दिखने लगे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.