पटनाः बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव ने कहा कि हमारी सरकार का एक साल पूरा होने वाला है. सारा लेखा-जोखा जनता के सामने है. विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं. राज्य आगे बढ़ रहा है. भले ही केंद्र में बैठी हुई सरकार को सहयोग नहीं कर रही है फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए जो काम होने चाहिए उसको लगातार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक साल में हम लोगों ने बहुत कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे राज्य की जनता काफी खुश है. यही कारण है कि जनता लगातार सहयोग कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः 'क्या नीतीश आईने में अपनी शक्ल देखते होंगे?..' महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरा होने पर सम्राट चौधरी का हमला
"हम लोगों ने क्या काम किया, क्या नहीं किया इन सब के बारे में राज्य की जनता अच्छे तरीके से जानती है. कोई अलग से लेखा-जोखा देने का जरूरत नहीं है. युवाओं के रोजगार को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वादा किया था उस पर लगातार काम चल रहा है. लगातार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है."- ललित यादव,
मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
भाजपा अपनी चिंता करे: मंत्री ललित यादव से जब पूछा गया कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि अगले चुनाव में महागठबंधन का बिहार में सुपड़ा साफ हो जाएगा तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी चिंता करे. किस तरह से जुमलेबाजी करके केंद्र में सरकार चल रही है और लोगों को ठगने का काम कर रही है लोग अब समझ गए हैं कि भाजपा के लोग सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को अपनी चिंता करनी चाहिए.
विपक्षी दल एकजुट हो रहाः ललित यादव ने कहा कि पूरे देश में विपक्षी एकता जिस तरह से हो रही है भाजपा के लोग बौखला गए हैं. यही कारण है कि कुछ से कुछ बोल रहे हैं. लेकिन सच्चाई यही है कि जनता के मांग पर पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हुआ है और इस बार मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम हमलोग करेंगे.