पटनाः राजधानी के गांधी मैदान स्थित एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में मदरसा शिक्षकों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. ये कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था.
मदरसा शिक्षकों को दी गई जानकारियां
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने सभी मदरसा शिक्षकों को बताया कि अगर मुख्य सड़क पर मदरसा है, तो छुट्टी के समय विद्यार्थियों के सड़क पार करने की गारंटी शिक्षकों के जरिए सुनिश्चित की जाए. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वह लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां दें. बच्चों को सड़क पार करते समय किस तरह दोनों तरफ ध्यान देना चाहिए, यह भी बताएं. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी अपने सवालों को उठाया.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर, पटना म्यूजियम के कायाकल्प के लिए 158 करोड़ की राशि स्वीकृत
कार्यक्रम में थे कई जिलों के मदरसा शिक्षक
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ये अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी स्कूलों, मदरसा और संस्कृत स्कूलों के टीचरों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. इस मौके पर सभी जिले के मदरसों से आए शिक्षकों को सड़क हादसा, भूकंप और बरसात के समय ठनका जैसी आपदाओं के प्रति जागरूक किया गया.