पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के उपसभागार में नवनिर्वाचित 24 एमएलसी ने शपथ ली. मधुबनी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल करने वाली अंबिका गुलाब यादव (Madhubani MLC ambika gulab yadav) ने भी शपथ लिया. उसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस जीत (ambika gulab yadav took oath in patna) के लिए हम अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें वोट किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम जनप्रतिनिधि के मान सम्मान की लड़ाई को लड़ेंगे.
पढ़ें- Madhubani MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव जीती
अंबिका गुलाब यादव ने कही ये बात: अंबिका गुलाब यादव ने कहा कि हर एक प्रखंड में जनप्रतिनिधियों को बैठने के लिए कार्यालय हो, इसकी व्यवस्था करेंगे. साथ ही उनकी मानदेय जो उन्हें मिलता है वह बढ़ाया जाए, इस मामले को भी सदन में रखेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि जनप्रतिनिधि का मानदेय बढ़ाया जाए. वहीं उनके साथ शपथ ग्रहण समारोह में अंबिका गुलाब यादव की पुत्री जो कि मधुबनी से जिला परिषद की अध्यक्ष हैं बिंदु गुलाब यादव ने इस जीत को जनप्रतिनिधि की जीत बताया है.
"आज बहुत अच्छा लग रहा है. मतदाता जीताएंगे तो अच्छा लगेगा ही. पहले तो जो जनप्रतिनिधियों को भत्ता 500 रुपये मिलता है उसे 5000 रुपये कराने की हमारी कोशिश होगी. जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे."- अंबिका गुलाब यादव, नव निर्वाचित एमएलसी
"जनता का भी हमें काफी सहयोग मिला है और यह जीत हमारी नहीं बल्कि जनता की जीत है. जहां तक हो सकेगा जनप्रतिनिधियों के लिए मेरी मां काम करेगी. साथ ही हम भी मधुबनी के जिला पार्षद अध्यक्ष हैं, हम भी विकास के कार्यों को करेंगे. जिससे क्षेत्र का विकास हो और ज्यादा से ज्यादा जनता की समस्याओं को दूर करने की कोशिश हम लोग करेंगे."- बिंदु गुलाब यादव, अंबिका गुलाब यादव की पुत्री
24 विधान पार्षदों ने ली शपथ: बीजेपी के रोहतास-कैमूर से संतोष कुमार, दरभंगा से सुनील चौधरी, कटिहार से अशोक अग्रवाल, औरंगाबाद से दिलिप कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव सिंह, समस्तीपुर से तरुण कुमार चौधरी और पूर्णिया से दिलीप कुमार जायसवाल ने एमएलसी की शपथ ली है. वहीं, जेडीयू के नालंदा से रीना यादव, मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा देवी, भोजपुर-बक्सर से राधा चरण साह ने शपथ ली है. साथ ही वैशाली से रालोजपा के भूषण कुमार ने शपथ ली है.
वहीं, आरजेडी के पटना से कार्तिकेय कुमार, सिवान से विनोद जायसवाल, मुंगेर-जमुई-शेखपुरा से अजय कुमार सिंह, गया-जहानाबाद-अरवल से रिंकु यादव, पश्चिम चंपारण से सौरभ कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने एमएलसी की शपथ ली है. बेगूसराय-खगड़िया से कांग्रेस के राजीव कुमार ने भी शपथ ली है. वहीं, चार निर्दलयी प्रत्याशी पूर्वी चंपारण से महेश्वर सिंह, सारण से सच्चिदानंद राय, नवादा से अशोक यादव और मधुबनी से अंबिका गुलाब यादव ने एमएलसी पद की शपथ ली है.
पढ़ें- MLC का चुनाव परिणाम NDA के खिलाफ और RJD के लिए सबक - कांग्रेस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP