ETV Bharat / state

अति पिछड़ा समुदाय मजबूती से नीतीश कुमार के साथ- मदन सहनी

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पूरा अति पिछड़ा समाज मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा समाज एकजुटता के साथ एनडीए उम्मीदवारों को वोट करेंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:02 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए गुरुवार को जदयू के तीन और भाजपा के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया. मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल रहे. अति पिछड़ा वर्ग के भीष्म सहनी को जेडीयू उम्मीदवार बनाए जाने पर मौके पर मौजूद खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ अति पिछड़ा समुदाय एकजुट खड़ा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिया है.

पटना
खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी

'अति पिछड़ा वर्ग एकजुट'
विधान परिषद के 9 सीटों के लिए नामांकन का कार्य समाप्त हो गया है. आज जेडीयू, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि जदयू की ओर से इस बार अति पिछड़ा वर्ग के भीष्म सहनी को उम्मीदवार बनाया गया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पूरा अति पिछड़ा समाज मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा समाज एकजुटता के साथ एनडीए उम्मीदवारों को वोट करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सामाजिक समीकरण का ध्यान
बिहार विधान परिषद के 9 सीटों के लिए 9 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है. ऐसे में सभी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. हालांकि, उम्मीदवारों के चयन में जदयू की तरफ से 3 सीटों में भी काफी सावधानी बरती गई है. गौरतलब है कि जिन नामों पर ज्यादातर कयास लगाए जा रहे थे. उससे अलग प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया है. साथ ही महिला वर्ग, अल्पसंख्यक समाज और अति पिछड़ा वर्ग से एक-एक सीट की उम्मीदवारी तय की गई है.

पटना: बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए गुरुवार को जदयू के तीन और भाजपा के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया. मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल रहे. अति पिछड़ा वर्ग के भीष्म सहनी को जेडीयू उम्मीदवार बनाए जाने पर मौके पर मौजूद खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ अति पिछड़ा समुदाय एकजुट खड़ा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिया है.

पटना
खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी

'अति पिछड़ा वर्ग एकजुट'
विधान परिषद के 9 सीटों के लिए नामांकन का कार्य समाप्त हो गया है. आज जेडीयू, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि जदयू की ओर से इस बार अति पिछड़ा वर्ग के भीष्म सहनी को उम्मीदवार बनाया गया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पूरा अति पिछड़ा समाज मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा समाज एकजुटता के साथ एनडीए उम्मीदवारों को वोट करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सामाजिक समीकरण का ध्यान
बिहार विधान परिषद के 9 सीटों के लिए 9 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है. ऐसे में सभी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. हालांकि, उम्मीदवारों के चयन में जदयू की तरफ से 3 सीटों में भी काफी सावधानी बरती गई है. गौरतलब है कि जिन नामों पर ज्यादातर कयास लगाए जा रहे थे. उससे अलग प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया है. साथ ही महिला वर्ग, अल्पसंख्यक समाज और अति पिछड़ा वर्ग से एक-एक सीट की उम्मीदवारी तय की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.