ETV Bharat / state

नेता या कार्यकर्ता के जाने से पार्टी की सेहत पर असर नहीं पड़ता- मदन मोहन झा - rjd National Vice President Raghuvansh Prasad Singh

आरजेडी के 5 एमएलसी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. जिस पर मदन मोहन झा ने कहा कि चुनाव के पहले बिहार ही नहीं सभी राज्यों में लोग पाला बदल करते हैं. लेकिन इससे किसी भी पार्टी के सेहत पर कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:09 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के 5 एमएलसी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इससे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा. झा ने कहा कि बहुत जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है.

मदन मोहन झा ने कहा कि चुनाव के पहले बिहार ही नहीं सभी राज्यों में लोग पाला बदल करते हैं. राजनीति में लोग समय के अनुसार अपने सुविधा के हिसाब से पार्टी चुन या बदल लेते हैं. लेकिन इससे किसी भी पार्टी के सेहत पर कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता है. वहीं, कांग्रेस विधायक और एमएलसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के तमाम नेता एकजुट हैं. अगर कोई पार्टी बदलना भी चाहता होगा तो उसकी संख्या लगभग नगण्य होगी.

पटना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

'कांग्रेस हमेशा से RJD के साथ थी और रहेगी'
जदयू के 5 राजद एमएलसी को शामिल करने पर मदन मोहन झा ने कहा कि इससे जनता के मिजाज पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जो राजनीतिक दल जनता के मिजाज को भांपकर राजनीति करती है, वही हमेशा कायम रह सकती है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में राजद के साथ कांग्रेस पूरी मजबूती से खड़ी है. हालांकि, महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अनदेखा कर कहा कि कांग्रेस हमेशा से राजद के साथ थी और रहेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सभी पार्टी अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र'
वहीं, विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की रणनीति को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि जल्द इस पर निर्णय ले लिया जाएगा. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सभी पार्टी अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं. किसी की राय को निजी तौर पर देखा जाना चाहिए. साथ ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी के इस्तीफे के सवाल पर मदन मोहन झा ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के 5 एमएलसी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इससे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा. झा ने कहा कि बहुत जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है.

मदन मोहन झा ने कहा कि चुनाव के पहले बिहार ही नहीं सभी राज्यों में लोग पाला बदल करते हैं. राजनीति में लोग समय के अनुसार अपने सुविधा के हिसाब से पार्टी चुन या बदल लेते हैं. लेकिन इससे किसी भी पार्टी के सेहत पर कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता है. वहीं, कांग्रेस विधायक और एमएलसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के तमाम नेता एकजुट हैं. अगर कोई पार्टी बदलना भी चाहता होगा तो उसकी संख्या लगभग नगण्य होगी.

पटना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

'कांग्रेस हमेशा से RJD के साथ थी और रहेगी'
जदयू के 5 राजद एमएलसी को शामिल करने पर मदन मोहन झा ने कहा कि इससे जनता के मिजाज पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जो राजनीतिक दल जनता के मिजाज को भांपकर राजनीति करती है, वही हमेशा कायम रह सकती है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में राजद के साथ कांग्रेस पूरी मजबूती से खड़ी है. हालांकि, महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अनदेखा कर कहा कि कांग्रेस हमेशा से राजद के साथ थी और रहेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सभी पार्टी अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र'
वहीं, विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की रणनीति को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि जल्द इस पर निर्णय ले लिया जाएगा. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सभी पार्टी अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं. किसी की राय को निजी तौर पर देखा जाना चाहिए. साथ ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी के इस्तीफे के सवाल पर मदन मोहन झा ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.