पटना: राजधानी में हुए जलजमाव को लेकर सीएम नीतीश ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इसपर विपक्ष नेताओं ने जमकर तंज कसा है. विपक्ष की ओर से कहा गया है कि यह बैठक हाई लेवल मीटिंग नहीं बल्कि हाई लेवल ड्रामा है. कांग्रेस प्रदेश मदन मोहन झा ने भी सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दी है.
मदन मोहन झा ने कहा है कि जलजमाव की स्थिति को लेकर छोटे कर्मियों पर कार्रवाई करने से कुछ नहीं होगा. बल्कि जो अफसर और अधिकारी वास्तव में जिम्मेदार हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि पटना की नारकीय हालत के लिए आला अधिकारी और अफसर दोषी हैं.
'नहीं बख्शे जाएंगे अधिकारी'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा का मानना है कि पटना की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर मुख्यमंत्री जरूर कार्रवाई करेंगे. जलजमाव के कारण नीतीश सरकार की जो फजीहत हुई है उसके बाद अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है क्योंकि सीएम अपनी छवि को लेकर काफी सजग हैं.
जलजमाव के बाद अब संक्रमण की परेशानी
गौरतलब है कि पिछले दिनों 3 दिन की बारिश से पटना के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. हालात ऐसे थे कि जल निकासी में तकरीबन 7 से 8 दिन लगे. अभी भी पटना के कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां पर 1-2 फीट पानी जमा है. इस कारण डेंगू और चिकनगुनिया का कहर रोजाना बढ़ता जा रहा है.