नई दिल्ली/पटनाः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई पेंच नहीं फंसा है. सीटों को लेकर कहीं कोई टकराव नहीं है. इस महीने के आखिरी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा. उचित समय पर सब बड़े फैसले ले लिए जाएंगे.
'महागठबंधन में नहीं हुआ है सीएम फेस का फैसला'
मदन मोहन झा ने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें आरजेडी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट घोषित कर रखा है. मदन मोहन झा से पूछा गया कि क्या तेजस्वी महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे? क्या उन्हीं के नेतृत्व महागठबंधन चुनाव लड़ेंगा. इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा इस पर निर्णय कांग्रेस अलाकमान करेगा. अभी तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानने से इनकार कर दिया.
'जनता चाहती है महागठबंधन की सरकार बने'
झा ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन की सरकार बनवाने का मन बना लिया है. जो दल जनता के साथ होंगे वह महागठबंधन छोड़कर नहीं जाएंगे. आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी महागठबंधन में ही रहेंगे. जीतन मांझी तो चले गए लेकिन अब महागठबंधन से कोई नहीं जाएगा.
कुशवाहा और सहनी ने की तेजस्वी से मुलाकात
बता दें उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. यह लोग चाहते हैं कि जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाए. कुशवाहा ने यहां तक कहा है कि अब देरी हो रही है, सीट बंटवारा जितनी जल्दी हो उतना अच्छा रहेगा.
60 से 65 सीटों पर लड़ सकती है कांग्रेस
बता दें बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार मदन मोहन झा दिल्ली आकर शीर्ष नेताओं और बिहार प्रभारी से चर्चा कर रहे हैं कि बिहार में कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़े? किन-किन सीटों पर लड़े? चुनावी रणनीति क्या हो? महागठबंधन का स्वरूप क्या हो? सूत्रों से खबर मिल रही है कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में 60 से 65 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है.