ETV Bharat / state

बोले मदन मोहन झा- गठबंधन तो है लेकिन क्लियर नहीं - madan mohan jha

विधानसभा चुनाव में एनडीए के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने के कारण विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि दोनों पार्टी के बीच पहले से ही खटास था. सीएम का हमेशा से अपना अलग स्टैंड रहा है. जो कि समय-समय पर दिखता है.

madan mohan jha
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:06 AM IST

पटना: अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. इसकी सुगबुगाहट अभी से दिखाई पड़ने लगी है. सभी पार्टी के नेता अपने स्तर से तैयारी करने में जुटे हैं. महागठबंधन के कई नेता तेजस्वी यादव को अपना सीएम मानने को तैयार नहीं है. इधर बयानबाजी का भी दौर जारी है.

मामला क्लियर नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम महागठबंधन में तो हैं लेकिन क्लियर नहीं है कि कितने सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले दौर की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी नहीं हुई है. वैसे सबकुछ आला हाईकमान ही तय करता है.

मदन मोहन झा

विपक्ष का नीतीश पर वार
झारखंड विधानसभा चुनाव जेडीयू एनडीए से अलग होकर लड़ेगी. उसके इस फैसले से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मामले पर विपक्षी पार्टी के नेता, सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खटास होने की बातें कह रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार हमेशा से बीजेपी से अलग अपना स्टैंड दिखाने का प्रयास करते हैं.

अलग नीति पर काम करते हैं नीतीश कुमार- डॉ. मदन मोहन झा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने जेडीयू के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन में सामंजस्य बिठाकर नहीं चलते. वो हमेशा से ही भाजपा से अलग नीति पर काम करते हैं. जो समय-समय पर उजागर होता रहता है. अब वे झारखंड में चुनाव लड़कर भाजपा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं.

madan mohan jha
फाइल फोटो.

कांग्रेस से कोई समझौता नहीं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि इन दोनों पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इन दोनों के बीच खटास नहीं है तो मैच फिक्सिंग का गेम है. इसका सीधा असर राज्य के प्रशासन पर दिखता है. बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के बीच खटास है या नहीं है इसके बारे में वही दोनों बेहतर बता सकते हैं. लेकिन कांग्रेस से जेडीयू का किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हुआ है.

पटना: अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. इसकी सुगबुगाहट अभी से दिखाई पड़ने लगी है. सभी पार्टी के नेता अपने स्तर से तैयारी करने में जुटे हैं. महागठबंधन के कई नेता तेजस्वी यादव को अपना सीएम मानने को तैयार नहीं है. इधर बयानबाजी का भी दौर जारी है.

मामला क्लियर नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम महागठबंधन में तो हैं लेकिन क्लियर नहीं है कि कितने सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले दौर की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी नहीं हुई है. वैसे सबकुछ आला हाईकमान ही तय करता है.

मदन मोहन झा

विपक्ष का नीतीश पर वार
झारखंड विधानसभा चुनाव जेडीयू एनडीए से अलग होकर लड़ेगी. उसके इस फैसले से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मामले पर विपक्षी पार्टी के नेता, सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खटास होने की बातें कह रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार हमेशा से बीजेपी से अलग अपना स्टैंड दिखाने का प्रयास करते हैं.

अलग नीति पर काम करते हैं नीतीश कुमार- डॉ. मदन मोहन झा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने जेडीयू के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन में सामंजस्य बिठाकर नहीं चलते. वो हमेशा से ही भाजपा से अलग नीति पर काम करते हैं. जो समय-समय पर उजागर होता रहता है. अब वे झारखंड में चुनाव लड़कर भाजपा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं.

madan mohan jha
फाइल फोटो.

कांग्रेस से कोई समझौता नहीं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि इन दोनों पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इन दोनों के बीच खटास नहीं है तो मैच फिक्सिंग का गेम है. इसका सीधा असर राज्य के प्रशासन पर दिखता है. बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के बीच खटास है या नहीं है इसके बारे में वही दोनों बेहतर बता सकते हैं. लेकिन कांग्रेस से जेडीयू का किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हुआ है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.