पटना: कर्नाटक और गोवा में चल रहे राजनीतिक अस्थिरता पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में बीजेपी खुलकर धनबल का प्रयोग कर रही है. ये सब जनता देख रही है. इससे सिर्फ हमारी पार्टी को ही नहीं बल्कि पूरे देश को खतरा है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले कभी इस तरह नहीं हुआ. लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार अब पूरी तरह से राज्यों में दूसरी पार्टी की सरकार के काम में दखल दे रही है और धनबल की बदौलत विधायकों की खुलेआम खरीद-फरोख्त कर रही है. मदन मोहन झा ने कहा कि भाजपा की ऐसी गतिविधियों से पूरे देश को खतरा है. आम जनता को समझना चाहिए. इससे भारत के लोकतंत्र को खतरा है.
कांग्रेस विधायक भाजपा में हो रहे शामिल
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक और गोवा में राजनीतिक संकट छाया हुआ है. एक के बाद एक कर के दोनों राज्यों के कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल होने की पेशकश कर रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा से ये सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद गोवा में भी कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गये. इन सभी गतिविधियों के लिये कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं भाजपा इससे साफ इनकार कर रही है.