ETV Bharat / state

सर्वदलीय बैठक में प्रदेश कार्यालयों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में देने की पेशकश - कांग्रेस

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने लोकहित में आमजनों और छोटे व्यापारियों और मजदूरों का ख्याल रखते हुए कोरोना गाइडलाइन बनाने की मांग की. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जिला कार्यालयों सहित प्रदेश मुख्यालय को कोरोना के लिए आइसोलेशन सेंटर के रूप में देने की पेशकश भी की.

Madan Mohan Jha
Madan Mohan Jha
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 11:40 PM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने लोकहित में आमजनों और छोटे व्यापारियों और मजदूरों का ख्याल रखते हुए कोविड गाइडलाइन बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस लोकहित में अपने सभी जिला कार्यालयों सहित प्रदेश मुख्यालय को कोरोना के लिए आइसोलेशन सेंटर के रूप में देने की पेशकश भी राज्यपाल के समक्ष की.

यह भी पढ़ें - RJD को सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्टी प्रमुख की रिहाई कानून-व्यवस्था की समस्या न बने: सुशील कुमार मोदी

मदन मोहन झा ने कहा कि सभी अनुमंडलों से लेकर जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाईयों और ऑक्सीजन आदि की जरूरतों को पूरा करने में सरकार ध्यान दें जिससे आमजन को कोरोना संक्रमण से समय रहते बचाने में मदद मिल सके.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की मौजूदा हालात को देखते हुए सरकारों द्वारा लॉकडाउन और कर्फ्यू की घोषणा तेजी से हो रही है लेकिन बिहार में पिछली बार की तर्ज पर इसबार अनियोजित लॉकडाउन नहीं थोपा जाए. दैनिक मजदूरों और छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही कोरोना कर्फ्यू आदि का अनुपालन कराया जाये. उन्होंने कहा कि बिहार में अनियंत्रित होते कोरोना के हालातों ने एक बार फिर से लोगों में डर का माहौल बना दिया है. समय रहते सरकार द्वारा यदि तदर्थ कार्य न हो तो स्थिति और भयावह होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें - कोरोना लेकर बिहार में इंट्री कर रहे प्रवासी! पटना जंक्शन पर एक दिन में मिले 41 पॉजिटिव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार कांग्रेस जनहित में सरकार के प्रत्येक फैसले का स्वागत करेगी लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सरकार की खामियों को गिनाने में भी पीछे नहीं हटेगी। जिस राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी के बावजूद सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही है वैसे राज्य में कोरोना के प्रकोप को कम करना बहुत कठिन कार्य है। इसलिए सरकार अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष ध्यान देकर आमजन को सुविधाओं के अभाव में दर-दर की ठोकरें खाने से बचाएं.

पटना: बिहार के राज्यपाल द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने लोकहित में आमजनों और छोटे व्यापारियों और मजदूरों का ख्याल रखते हुए कोविड गाइडलाइन बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस लोकहित में अपने सभी जिला कार्यालयों सहित प्रदेश मुख्यालय को कोरोना के लिए आइसोलेशन सेंटर के रूप में देने की पेशकश भी राज्यपाल के समक्ष की.

यह भी पढ़ें - RJD को सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्टी प्रमुख की रिहाई कानून-व्यवस्था की समस्या न बने: सुशील कुमार मोदी

मदन मोहन झा ने कहा कि सभी अनुमंडलों से लेकर जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाईयों और ऑक्सीजन आदि की जरूरतों को पूरा करने में सरकार ध्यान दें जिससे आमजन को कोरोना संक्रमण से समय रहते बचाने में मदद मिल सके.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की मौजूदा हालात को देखते हुए सरकारों द्वारा लॉकडाउन और कर्फ्यू की घोषणा तेजी से हो रही है लेकिन बिहार में पिछली बार की तर्ज पर इसबार अनियोजित लॉकडाउन नहीं थोपा जाए. दैनिक मजदूरों और छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही कोरोना कर्फ्यू आदि का अनुपालन कराया जाये. उन्होंने कहा कि बिहार में अनियंत्रित होते कोरोना के हालातों ने एक बार फिर से लोगों में डर का माहौल बना दिया है. समय रहते सरकार द्वारा यदि तदर्थ कार्य न हो तो स्थिति और भयावह होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें - कोरोना लेकर बिहार में इंट्री कर रहे प्रवासी! पटना जंक्शन पर एक दिन में मिले 41 पॉजिटिव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार कांग्रेस जनहित में सरकार के प्रत्येक फैसले का स्वागत करेगी लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सरकार की खामियों को गिनाने में भी पीछे नहीं हटेगी। जिस राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी के बावजूद सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही है वैसे राज्य में कोरोना के प्रकोप को कम करना बहुत कठिन कार्य है। इसलिए सरकार अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष ध्यान देकर आमजन को सुविधाओं के अभाव में दर-दर की ठोकरें खाने से बचाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.