पटना: वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनेता राम जेठमलानी के निधन से केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के राजनीति गलियारों में शोक का माहौल है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जेठमलानी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जेठमलानी के निधन को भारी क्षति करार दिया है.
मदन मोहन झा ने कहा है कि राम जेठमलानी वरिष्ठ और ज्ञानी अधिवक्ता थे. उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े मुकदमे जीते और काफी ख्याति हासिल की. बिहार राज्यसभा सांसद होने के नाते उन्होंने बहुत लोगों की मदद की. उनके देहांत से पूरा बिहार दुखी है.
'भगवान उनकी आत्मा को शांति दे'
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने राम जेठमलानी की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दुख की घड़ी में वह उनके परिवार के साथ खड़े हैं. गौरतलब है कि राम जेठमलानी वर्तमान में राजद से राज्यसभा के सदस्य थे.
-
राम जेठमलानी एक वकील ही नहीं, प्रखर वक्ता भी थे- अश्विनी चौबे @AshwiniKChoubey @RJDforIndia @BJP4Bihar https://t.co/EdJnFfWyOK
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राम जेठमलानी एक वकील ही नहीं, प्रखर वक्ता भी थे- अश्विनी चौबे @AshwiniKChoubey @RJDforIndia @BJP4Bihar https://t.co/EdJnFfWyOK
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019राम जेठमलानी एक वकील ही नहीं, प्रखर वक्ता भी थे- अश्विनी चौबे @AshwiniKChoubey @RJDforIndia @BJP4Bihar https://t.co/EdJnFfWyOK
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019
सुबह 7.45 बजे ली अंतिम सांस
राम जेठमलानी का आज उनके दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया, जेठमलानी 95 साल के थे. उनके बेटे महेश जेठमलानी के मुताबिक उन्होंने सुबह 7.45 बजे अंतिम सांस ली. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में देश के कानून मंत्री रह चुके जेठमलानी बीते 2 हफ्तों से गंभीर रूप से बीमार थे.