पटनाः लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का जेडीयू ने समर्थन किया. वहीं, समर्थन के चंद घंटे के बाद ही जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिल का विरोध किया. वहीं, विपक्ष भी जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर तंज कस रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि कल तक नीतीश इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन इस बार भी ऐन मौके पर यू-टर्न ले लिया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि नीतीश पहले भी कई मुद्दों पर यू-टर्न ले चुके हैं. एक बार फिर वह सीएबी के मुद्दे पर भी यू-टर्न लिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर के बयान के बाद पार्टी उन पर कार्रवाई करगी या नहीं, यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है. मदन मोहन झा के मुताबिक किसी भी मुद्दे पर समर्थन या विरोध करने से पहले पार्टी को अपने तमाम नेताओं को समर्थन लेना चाहिए था.
दूसरा रास्ता खुला रख रहे नीतीश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मानें तो नीतीश कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से एनआरसी बिल के विरोध में बयान दिलवा रहे हैं. इससे दोनों तरफ से संतुलन बनाए रखना चाहते हैं. कांग्रेस नेता का कहना है कि नीतीश कुमार दोनों तरफ का रास्ता खुला रखना चाहते हैं.
बिल के समर्थन पर पार्टी के विरोध में पीके
बता दें कि प्रशांत किशोर ने पार्टी के स्टैंड के खिलाफ अलग-अलग लेते हुए कहा कि पूरी तरह पार्टी के संविधान के खिलाफ काम हुआ है. दरअसल प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर बिल के समर्थन का विरोध किया है. इसके बाद खबर यह भी आ रही है कि पार्टी के कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी इस बिल के समर्थन का दबी जुबान विरोध करना शुरू कर दिया है.