पटना: राज्यभर में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. अब माध्यमिक शिक्षक भी इनकी मांग को लेकर हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. ये बिहार के छात्रों के लिए ठीक नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह सारे विद्यालय बंद हैं. सरकार हड़ताली शिक्षक नेताओं से वार्ता भी नहीं कर रही है, सरकार का ये रवैया ठीक नहीं है.
मुख्यमंत्री से किया आग्रह
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि वो हड़ताली शिक्षकों से बात करें, जिससे कि विद्यालय में लगे ताले खोले जाएं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है और सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. सरकार को शिक्षक संघ के नेताओं से बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए.
जल्द की जाएगी शिक्षकों से बात- जदयू एमएलसी
वहीं, शिक्षक हड़ताल को लेकर जदयू विधान पार्षद ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार सब कुछ देख रही है और समय आते ही इसका समाधान भी सरकार करेगी. गुलाम रसूल बलियावी ने साफ-साफ कहा कि शिक्षा और शिक्षकों के लिए सबसे ज्यादा काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया है और इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर पहल करेंगे और बहुत जल्द ही सरकार की तरफ से हड़ताली शिक्षकों से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज
शिक्षक हड़ताल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि निश्चित तौर पर शिक्षकों से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा. तो वहीं विपक्ष के लोग यह आरोप लगाते नजर आते हैं कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, यही कारण है कि शिक्षकों को हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. कहीं न कहीं शिक्षकों से बात करने की जरूरत है क्योंकि यह मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है.