ETV Bharat / state

सरकार को नहीं है बच्चों के भविष्य की चिंता, नियोजित शिक्षकों से हो बातचीत- कांग्रेस - nitish kumar

बिहार में नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. इसके चलते स्कूलों में ताला लगा हुआ है. वहीं, बिहार बोर्ड की परीक्षा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर शिक्षकों पर हुई कार्रवाई के बाद वो सड़क पर भी उतर आए हैं.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट
पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 4:32 PM IST

पटना: राज्यभर में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. अब माध्यमिक शिक्षक भी इनकी मांग को लेकर हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. ये बिहार के छात्रों के लिए ठीक नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह सारे विद्यालय बंद हैं. सरकार हड़ताली शिक्षक नेताओं से वार्ता भी नहीं कर रही है, सरकार का ये रवैया ठीक नहीं है.

मुख्यमंत्री से किया आग्रह
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि वो हड़ताली शिक्षकों से बात करें, जिससे कि विद्यालय में लगे ताले खोले जाएं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है और सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. सरकार को शिक्षक संघ के नेताओं से बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए.

मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

जल्द की जाएगी शिक्षकों से बात- जदयू एमएलसी
वहीं, शिक्षक हड़ताल को लेकर जदयू विधान पार्षद ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार सब कुछ देख रही है और समय आते ही इसका समाधान भी सरकार करेगी. गुलाम रसूल बलियावी ने साफ-साफ कहा कि शिक्षा और शिक्षकों के लिए सबसे ज्यादा काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया है और इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर पहल करेंगे और बहुत जल्द ही सरकार की तरफ से हड़ताली शिक्षकों से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज
शिक्षक हड़ताल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि निश्चित तौर पर शिक्षकों से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा. तो वहीं विपक्ष के लोग यह आरोप लगाते नजर आते हैं कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, यही कारण है कि शिक्षकों को हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. कहीं न कहीं शिक्षकों से बात करने की जरूरत है क्योंकि यह मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है.

पटना: राज्यभर में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. अब माध्यमिक शिक्षक भी इनकी मांग को लेकर हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. ये बिहार के छात्रों के लिए ठीक नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह सारे विद्यालय बंद हैं. सरकार हड़ताली शिक्षक नेताओं से वार्ता भी नहीं कर रही है, सरकार का ये रवैया ठीक नहीं है.

मुख्यमंत्री से किया आग्रह
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि वो हड़ताली शिक्षकों से बात करें, जिससे कि विद्यालय में लगे ताले खोले जाएं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है और सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. सरकार को शिक्षक संघ के नेताओं से बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए.

मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

जल्द की जाएगी शिक्षकों से बात- जदयू एमएलसी
वहीं, शिक्षक हड़ताल को लेकर जदयू विधान पार्षद ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार सब कुछ देख रही है और समय आते ही इसका समाधान भी सरकार करेगी. गुलाम रसूल बलियावी ने साफ-साफ कहा कि शिक्षा और शिक्षकों के लिए सबसे ज्यादा काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया है और इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर पहल करेंगे और बहुत जल्द ही सरकार की तरफ से हड़ताली शिक्षकों से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज
शिक्षक हड़ताल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि निश्चित तौर पर शिक्षकों से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा. तो वहीं विपक्ष के लोग यह आरोप लगाते नजर आते हैं कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, यही कारण है कि शिक्षकों को हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. कहीं न कहीं शिक्षकों से बात करने की जरूरत है क्योंकि यह मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.