पटनाः नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा बड़े ही धूम-धाम से वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न की जा रही है. मां के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपनी मनोकामना लिए मां की पूजा में लीन हैं. सभी मंदिर और पूजा पंडाल मां दुर्गा के नारों से गूंज रहे हैं.
उत्साह के साथ पूजा-पाठ में जुटे श्रद्धालु
पटना सिटी इलाके में नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गे के छठे रूप मां कात्यायनी की पूजा पूरे वैदिक मंत्रों के साथ हो रही है. देवी मन्दिर और पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. मां शीतला मन्दिर समेत सभी शक्तिपीठ और दुर्गा मन्दिरों में श्रद्धालु उत्साह के साथ पूजा-पाठ में लगे हैं.
नवरात्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि कल सप्तमी से सभी देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी. इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन, पूजा समिति और मंदिर प्रशासकों ने शेड और बांस की बैरिकेटिंग, पानी, शर्बत समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.