ETV Bharat / state

दुर्गा अष्टमी पर पूजा-पंडालों में उमड़ी भीड़, मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

शारदीय नवरात्र (Sharad Navaratri 2021) की अष्टमी पर देवी के महागौरी स्वरूप का भक्तों ने पूजन-अर्चन किया. सुबह से ही राजधानी के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. जिस वजह से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शाम को शहर में सजे दुर्गा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने दर्शन का लाभ उठाया. देर रात तक देवी पंडाल श्रद्धालओं से गुलजार नजर आए.

दुर्गा अष्टमी
दुर्गा अष्टमी
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 9:56 PM IST

पटना: हर तरफ शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की धूम है. 14 अक्टूबर को नवमी (Navratri Navami) है. भक्त नौ दिन तक मां दुर्गा की (Maa Durga) उपासना करते हैं और नवमी के दिन कन्या पूजन (Mahanavmi Kanya Pujan) के साथ व्रत का पारण भी किया जाता है. वहीं बुधवार को महा अष्टमी (Maha Ashtami) पूजन किया गया. इस दौरान पूजा पंडालों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ दिख रही है.

ये भी पढ़ें: राजधानी के पंडालों में दिख रही है खूब रौनक, मां के दर्शन के लिए पहुंच रही भक्तों की भीड़

राजधानी पटना में कई जगहों पर मां दुर्गा का पंडाल बना है, जहां श्रद्धालुओं मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है. मां के मनोरम अलग-अलग रूप देख श्रद्धालु भक्तिभाव में लगे हैं.

देखें वीडियो

श्रद्धालु पिछले वर्ष कोरोना के कारण दुर्गा पूजा में शामिल नहीं हो पाए थे, क्योंकि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने आयोजन पर रोक लगा दिया था. अब इस बार जब आयोजन हो रहा है तो बड़ी संख्या में लोग पूजा-पंडालों में पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना के गांधी मैदान में 1955 से हो रहा रावण बध, उमड़ती है 3 लाख लोगों की भीड़ लेकिन...

भक्तिमय वातावरण में महाअष्टमी की पूजा की गई. प्रखंड के सभी मंदिरों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मां भगवती की पूजा की गई है. तमाम पौराणिक मंदिर में भी माता की प्रतिमा स्थापित की गई है, माता की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए हैं.

नवरात्रि के दिन में हर दिन देवी मां के अलग स्वरूप के पूजन के दौरान भक्तों को अलग लाभ मिलता है, लेकिन अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन महाअष्टमी के दिन घर पर कन्या को बुलाकर उनका पूजन करने का विधान है. कुछ लोग इस दिन नवरात्रि के नौ दिनों का उद्यापन कर देते हैं, वहीं कुछ लोग महानवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इस दिन देवी मां की कृपा पाने के लिए कुछ विशेष उपाय हैं, जिन्हें करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी साथ ही देवी मां की हमेशा आप पर कृपा बनी रहेगी.

पटना: हर तरफ शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की धूम है. 14 अक्टूबर को नवमी (Navratri Navami) है. भक्त नौ दिन तक मां दुर्गा की (Maa Durga) उपासना करते हैं और नवमी के दिन कन्या पूजन (Mahanavmi Kanya Pujan) के साथ व्रत का पारण भी किया जाता है. वहीं बुधवार को महा अष्टमी (Maha Ashtami) पूजन किया गया. इस दौरान पूजा पंडालों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ दिख रही है.

ये भी पढ़ें: राजधानी के पंडालों में दिख रही है खूब रौनक, मां के दर्शन के लिए पहुंच रही भक्तों की भीड़

राजधानी पटना में कई जगहों पर मां दुर्गा का पंडाल बना है, जहां श्रद्धालुओं मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है. मां के मनोरम अलग-अलग रूप देख श्रद्धालु भक्तिभाव में लगे हैं.

देखें वीडियो

श्रद्धालु पिछले वर्ष कोरोना के कारण दुर्गा पूजा में शामिल नहीं हो पाए थे, क्योंकि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने आयोजन पर रोक लगा दिया था. अब इस बार जब आयोजन हो रहा है तो बड़ी संख्या में लोग पूजा-पंडालों में पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना के गांधी मैदान में 1955 से हो रहा रावण बध, उमड़ती है 3 लाख लोगों की भीड़ लेकिन...

भक्तिमय वातावरण में महाअष्टमी की पूजा की गई. प्रखंड के सभी मंदिरों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मां भगवती की पूजा की गई है. तमाम पौराणिक मंदिर में भी माता की प्रतिमा स्थापित की गई है, माता की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए हैं.

नवरात्रि के दिन में हर दिन देवी मां के अलग स्वरूप के पूजन के दौरान भक्तों को अलग लाभ मिलता है, लेकिन अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन महाअष्टमी के दिन घर पर कन्या को बुलाकर उनका पूजन करने का विधान है. कुछ लोग इस दिन नवरात्रि के नौ दिनों का उद्यापन कर देते हैं, वहीं कुछ लोग महानवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इस दिन देवी मां की कृपा पाने के लिए कुछ विशेष उपाय हैं, जिन्हें करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी साथ ही देवी मां की हमेशा आप पर कृपा बनी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.