पटना: राजधानी पटना के दानापुर में महज चार लाख रुपये को लेकर लखनऊ के खाद व्यवसायी को अगवा कर लिया गया था. राम जयपाल नगर के अपर्णा बैक कॉलोनी के सुदामा पैलेस अपार्टमेंट के छह मंजिल पर उसे रखा गया था. व्यवसायी के फ्लैट के छह मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान लखनऊ के रहने वाले विमल कुमार के रूप में हुई है. चार लाख रुपये बकाया को लेकर विमल को अगवा कर फ्लैट में रखा हुआ था. घटना बुधवार के रात्रि के 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इस मामले में रूपसपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़ें-Patna Crime: '40 लाख दो नहीं तो..' पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण, WhatsApp कॉल से मांगे पैसे
व्यवसायी के शरीर पर जख्म के निशान: बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति को अपार्टमेंट के फ्लैट से कुछ लोगों ने फेंक दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई. पुलिस ने अपार्टमेंट के बाहर बाउंड्री में मृत पड़े एक शख्स का शव बरामद किया. मृतक के सिर समेत सभी जगह पर काफी गहरे चोट के निशान मिले हैं. वंही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. जहां अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को घटना को लेकर महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.
पुलिस ने किया खुलासा: वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि चार लाख बकाया को लेकर खाद व्यवसायी विमल को अगवा कर फ्लैट में रखा गया था. बुधवार की रात जब अपराघी खाना लाने गए तो विमल ने छह मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है. आने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. दो लोग हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
"चार लाख बकाया को लेकर खाद व्यवसायी विमल को अगवा कर फ्लैट में रखा गया था. बुधवार की रात जब अपराघी खाना लाने गए तो विमल ने छह मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है. आने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी."-अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष