पटनाः लोक आस्था के महापर्व (Chaiti Chhath 2022) के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने आज डूबते हुए सूर्य की आराधना की. मसौढ़ी कि मणीचक सूर्यमंदिर घाट (Lord Bhaskar Arghya on Chaiti Chhath in patna) पर गुरुवार को हजारों छठ व्रती ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. व्रती इसके अगले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का समापन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः चैती छठ पूजा का दूसरा दिन: आज है खरना, निर्जला उपवास शुरू
पटना के मसौढ़ी में छठ की छठा देखने को मिल रही है. जहां पर लाखों की संख्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची स्थानीय विधायक रेखा देवी ने सभी मसौढ़ीवासियों को छठ की शुभकामना देते हुए शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. मणीचक सूर्यमंदिर घाट पर लाखों की संख्या में हर वर्ष छठ व्रती छठ करने आते हैं. जहां लोगों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस मौके पर छठ घाट के पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी दिखी. हर जगह चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़ें - स्कंद पुराण में भी छठ महापर्व का है जिक्र, जानें अर्घ्य देने का समय
बता दें कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 30 घाट चिन्हित किए गए थे. जिसमें मसौढ़ी धनरूआ और पुनपुन में छठ घाट भी शामिल है. जहां इस बार करोना काल के बाद लाखों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं. दरअसल मणीचक मंदिर तालाब घाट कई पौराणिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि संतान सुख की प्राप्ति के लिए और तालाब में कुष्ठ निवारण की मनोकामना लिए यहां लोग आते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP