पटना (मसौढ़ी): धनरूआ थाना के अंजनी गांव में निर्माणरत सुपर पावर ग्रिड के दो दर्जन से ज्यादा कर्मियों को बंधक बना कर बीते शुक्रवार को हथियार से लैश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान निर्माण कार्य के लिये रखे कीमती सामानों के साथ दस हजार नकदी और बीस मोबाइल लूट कर अपराधी फरार हो गये थे. लूटे गये सामानों की कीमत 15 से बीस लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: बाइक सवार अपराधियों ने की व्यवसायी से 8 लाख की लूट
गार्ड ने दी सूचना
अपराधियों ने मौके पर मौजूद कंपनी के इंजीनियर और कर्मियों के साथ मारपीट करते हुये उन्हें दो कमरे में बांध कर छोड़ दिया था. कंपनी के गार्ड ने इसकी सूचना अपने गांव को दी. सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस बीच सूचना पाकर धनरूआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस पूरी रात छानबीन करती रही. लेकिन अपराधियों का कोई सुराग उन्हें हाथ नहीं लग पाया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुरः 14 लाख लूट मामले में CCTV फुटेज आई सामने, अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
पालीगंज एसडीपीओ मो. तनबीर अहमद ने बताया कि आपराधिक कृत्य का मामला है. पुलिस जांच कर रही है. बहुत जल्द पुलिस अपराधियों तक पहुंच जायेगी. लूटे गये सामानों की कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा लिख कर दिया जा रहा है. उसके बाद ही स्पष्ट कुछ बताया जायेगा. हिरासत में लिये गये 30-35 खानाबदोशों को लेकर उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी काम कर रही है. जो भी होगा बताया जायेगा.